
New SwaRail App For Passengers : रेलवे द्वारा कई तरह की सुविधाएं अपने यात्रियों को मुहैया करवाई जाती है ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो। हाल ही में IRCTC ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए एक नया ऐप SwaRail लॉन्च किया है।
जिसका फायदा यात्रियों को मिलने वाला है यह मोबाइल ऐप अभी एंड्रॉयड पर टेस्टिंग मोड में है और जल्द ही सभी मोबाइल यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। स्वराइल ऐप के माध्यम से रेल यात्री न केवल आरक्षित टिकट बल्कि अनारक्षित टिकट के साथ-साथ प्लेटफ़ॉर्म टिकट भी बुक कर सकेंगे।
आपको बता दें कि फिलहाल रेल यात्रियों को आरक्षित और अनारक्षित टिकट बुक करने के लिए अलग-अलग मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करना पड़ता है। फिलहाल अनारक्षित टिकट केवल UTS ऐप पर ही बुक किए जा सकते हैं। यह नया SwaRail ऐप आपकी रेल यात्रा को बेहद आसान और सुविधाजनक बनाने का एक शक्तिशाली टूल है।
पूरी यात्रा से जुड़ी सभी सुविधाएं एक ही ऐप में
SwaRail ऐप पर यात्रियों को न केवल अपनी ट्रेन बल्कि पूरी यात्रा से जुड़ी सभी सुविधाएं आसानी से मिल जाएंगी। SwaRail ऐप पर आप किसी रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों, उनके रूट, टाइमिंग और स्टॉपेज की जानकारी पा सकते हैं।
इस मोबाइल ऐप पर आप पीएनआर स्टेटस, कोच स्टेटस और रनिंग स्टेटस चेक कर सकते हैं और ऑनलाइन खाना भी ऑर्डर कर सकते हैं। ऐप पर रिफंड के लिए फाइलिंग भी की जा सकती है। साथ ही, आप फीडबैक के रूप में इस ऐप पर अपने यात्रा अनुभव को साझा कर सकते हैं। यह एक संपूर्ण समाधान है जो आपकी यात्रा की हर ज़रूरत को पूरा करेगा।
SwaRail ऐप देगा Rail Madad की संपूर्ण सुविधा
SwaRail ऐप की सबसे खास बात यह है कि आप इसके ज़रिए Rail Madad सुविधा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। Rail Madad ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बेहद अहम प्लेटफॉर्म है, जहां आप अपनी ट्रेन यात्रा से जुड़ी किसी भी तरह की असुविधा के लिए शिकायत दर्ज करा सकते हैं। साथ ही, इसके ज़रिए आप सुरक्षा और मेडिकल से जुड़ी तत्काल मदद के लिए सीधे रेलवे से संपर्क कर सकते हैं।
यह ऐप अभी iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। हालांकि, इस ऐप को सभी के लिए उपलब्ध होने में कुछ समय लगेगा। IRCTC का यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के प्रति उसकी गंभीर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें : ITR Filing : ITR फाइलिंग के लिए अपने अहम दस्तावेजों को रखे तैयार, फॉर्म 16 का न करें इंतजार