Haryana News: हरियाणा में 162 परीक्षा केंद्रों पर होगी नीट यूजी परीक्षा

0
135
Haryana News: हरियाणा में 162 परीक्षा केंद्रों पर होगी नीट यूजी परीक्षा
Haryana News: हरियाणा में 162 परीक्षा केंद्रों पर होगी नीट यूजी परीक्षा

प्रशसन ने नकल रहित परीक्षा कराने के लिए किए कड़े प्रबंध
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में रविवार को नीट (यूजी) की परीक्षा होगी। नीट यूजी परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 162 परीक्षा केंद्र बनाएं गए है। इन केंद्रों पर 60,687 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रशासन की ओर से नीट यूजी परीक्षा को सुचारू और निष्पक्ष करवाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने परीक्षा के लिए राज्य की तैयारियों की समीक्षा के लिए बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर, उच्च शिक्षा निदेशक राहुल हुड्डा शामिल हुए। इनके अलावा उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग, सभी जिलों के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के प्रतिनिधि और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

एनटीए के सिटी कोआॅर्डिनेटर्स के साथ मिलकर काम करेंगे जिला उपायुक्त

मुख्य सचिव ने परीक्षा प्रक्रिया को सुचारू, पेशेवर और पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित करने के लिए नागरिक प्रशासन और एनटीए के बीच निर्बाध समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सभी उपायुक्तों को एनटीए के सिटी कोआॅर्डिनेटर्स के साथ मिलकर काम करने के निर्देश दिए ताकि संचालन व्यवस्था को अंतिम रूप देने के साथ-साथ परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि परीक्षा से जुड़ी तैयारियों का आकलन करने और किसी भी कमी को पहले से ही दूर करने के लिए अधिकारी नामित केंद्रों का दौरा करें।

ये भी पढ़ें : Business News Hindi : भारत और अमेरिका मिलकर आगे बढ़ेंगे : ट्रंप

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज से 3 दिन तक बारिश की संभावना, आंधी-तूफान का भी चेतावनी