India-Oman Trade Deal : भारत और ओमान में आज होगा एफटीए

0
106
India-Oman Trade Deal : भारत और ओमान में आज होगा एफटीए
India-Oman Trade Deal : भारत और ओमान में आज होगा एफटीए

दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों को मिलेगी नई ऊंचाई

India-Oman Trade Deal (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व अफ्रीका के अपने चार दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वे तीन प्रमुख देशों की यात्रा कर रहे हैं। पीएम मोदी का दौरान जॉर्डन की यात्रा से शुरू हुआ। इसके बाद वे इथोपिया पहुंचे और अपनी यात्रा के अंतिम पड़ाव में पीएम मोदी ओमान में हैं।

इसी के चलते भारत और ओमान आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरुवार को मस्कट में मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। इस समझौते पर पीएम मोदी की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए जाएंगे। मोदी चार दिवसीय त्रिपक्षीय दौरे पर हैं। वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए मस्कट पहुंच चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल भी ओमान पहुंचेंगे।

इसलिए अहम है भारत और ओमान में यह समझौता

मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत, जिसे आधिकारिक तौर पर सीईपीए (व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता) कहा जाता है, औपचारिक रूप से नवंबर 2023 में शुरू हुई और वार्ता इस वर्ष समाप्त हुई। मुक्त व्यापार समझौतों में, दोनों व्यापारिक साझेदार अपने बीच व्यापार की जाने वाली वस्तुओं की अधिकतम संख्या पर सीमा शुल्क को काफी हद तक कम कर देते हैं या समाप्त कर देते हैं। वे सेवाओं में व्यापार को बढ़ावा देने और निवेश आकर्षित करने के लिए नियमों में ढील भी देते हैं।

इसलिए भारत के लिए अहम है ओमान

खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) देशों में ओमान भारत के लिए तीसरा सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य है। भारत का पहले से ही जीसीसी के एक अन्य सदस्य देश, संयुक्त अरब अमीरात के साथ इसी तरह का समझौता है, जो मई 2022 में लागू हुआ था। परिषद के अन्य सदस्य बहरीन, कुवैत, सऊदी अरब और कतर हैं। भारत और कतर भी जल्द ही व्यापार समझौते के लिए बातचीत शुरू करेंगे।

फिलहाल दोनों देशों में 10.5 अरब डॉलर का व्यापार

2024-25 में भारत-ओमान का द्विपक्षीय व्यापार लगभग 10.5 अरब डॉलर (निर्यात 4 अरब डॉलर और आयात 6.54 अरब डॉलर) था। भारत के प्रमुख आयात पेट्रोलियम उत्पाद और यूरिया हैं। ये आयात का 70 प्रतिशत से अधिक हिस्सा हैं। अन्य प्रमुख उत्पादों में प्रोपलीन और एथिलीन पॉलिमर, पेट कोक, जिप्सम, रसायन, लोहा और इस्पात तथा अपरिष्कृत एल्युमीनियम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : Share Market Update : रुपए की रिक्वरी के बावजूद शेयर बाजार में गिरावट