Himachal Weather Update : देवभूमि में कुदरत का कहर, बारिश-भूस्खलन से तबाही जारी

0
194
Himachal Weather Update : देवभूमि में कुदरत का कहर, बारिश-भूस्खलन से तबाही जारी
Himachal Weather Update : देवभूमि में कुदरत का कहर, बारिश-भूस्खलन से तबाही जारी

1311 सड़कें बंद, 3263 बिजली ट्रांसफार्मर व 858 जल आपूर्ति योजनाएं बाधित

Himachal Weather Update (आज समाज), शिमला। हर साल की तरह इस बार भी मानसून सीजन के दौरान देवभूमि में कुदरत का कहर जारी है। प्रदेश में बारिश और भूस्खलन से भारी तबाही हो रही है। लोग न केवल अपनी संपत्ति गवां रहे हैं बल्कि जान से हाथ धोने के लिए भी मजबूर हैं। प्रदेश में रविवार से लगातार बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते भूस्खलन की घटनाओं में वृद्धि देखने को मिल रही है।

सरकार द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार राज्य में मंगलवार सुबह तक छह नेशनल हाईवे सहित 1311 सड़कें बंद रहीं। इसके अतिरिक्त 3263 बिजली ट्रांसफार्मर व 858 जल आपूर्ति योजनाएं बाधित होने से सैकड़ों गांवों में बिजली-पेयजल की आपूर्ति ठप है। भूस्खलन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई है। नेरवा की ग्राम पंचायत मधाना में मकान पर हुए भूस्खलन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि दंपती घायल हैं।

सभी जिलों में स्कूल बंद

उधर, मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर कांगड़ा, बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर, लाहौल, कुल्लू, ऊना, हमीरपुर, चंबा, किन्नौर और मंडी में मंगलवार को स्कूल बंद रखे गए हैं। शिक्षकों को घरों से आॅनलाइन कक्षाएं लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। बीती रात सीएचसी तकलेच के पास भारी भूस्खलन के कारण देवठी, कूहल पटैना, मुनिश बाहली, काशापाट, दरकाली तकलेच मार्ग पूर्ण रूप से बंद हो गया। बिजली के पोल टूटने के कारण विद्युत आपूर्ति भी पूर्ण रूप से बंद हो गई। अभी तक कोई भी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है ।

अभी नहीं है राहत की उम्मीद

मौसम विभाग की ओर से मंगलवार दोपहर जारी ताजा बुलेटिन में आज कांगड़ा, चंबा और कुल्लू जिले के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर व लाहौल-स्पीति जिले के लिए आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। बाकि जिलों में येलो अलर्ट है। इसी तरह 3 सितंबर के लिए कांगड़ा, मंडी, सिरमौर व किन्नौर जिले के लिए आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार 8 सितंबर तक राज्य में बारिश का दौर जारी रहने का पूवार्नुमान है।

ये भी पढ़ें : Punjab Flood Update : बाढ़ की चपेट में आए पंजाब के 12 जिले