Negativity is experienced in the world, then I read Hanuman Chalisa – Tina Dabi: दुनिया में नेगेटिविटी का अनुभव होता है, तब मैं हनुमान चालीसा पढ़ती हूं-टीना डाबी

0
600

आईएएस टॉप करने वाली टीना डाबी अपने आईएएस पति के अतहर आमितर से तलाक ले रही हैं। उन्होंने इसके लिए अर्जी दाखिल की है। जिसके कारण वह चर्चा में बनी हुई हैं। बता दें कि टीना डाबी ने साल 2015 में आईएएस टॉप किया था। अपनी तलाक की अर्जी कोर्ट में देने के बाद टीना ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक पोस्ट साझा की जिसमें वह कई किताबों के बारे में बता रहींहैं। उन्होंन अपनी यह जानकारी इंस्टाग्राम के एकाउंट पर शेयर की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में’ए जेंटलमैन इन मॉस्को बुक’ और देवदत्त पटनायक द्वारा लिखी गई, ‘मेरी हनुमान चालीसा’ के बारे में जानकारी दी। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि जब भी मुझे दुनिया में नेगेटिविटी का अनुभव होता है, तब मैं हनुमान चालीसा पढ़ती हूं। दरअसल उन्होंने कई किताबों के कुछ अंशों को साझा किया। आईएएस अधिकारी टीना डाबी ने लिखा, ”यह लेट पोस्ट है, मैंने कुछ माह में कई किताबें पढ़ीं। इन्हें पढ़ने के बाद बाद मैंने अपने विचारों के साथ किताब के सबसे अच्छे अंशों को एक पन्ने पर लिखा है। उम्मीद करती हूं आप सब इसे पढ़ने में उतना ही आनंद लेंगे, जितना मैंने लिया। उन्होंने लिखा कि यह किताब इस वर्ष की सबसे अच्छी किताबों में से एक साबित हुई है।