Amritpal Today Update: अमृतपाल के खिलाफ वारिस पंजाब दे का एनआरआई विंग, कही यह बात

0
191
Amritpal Today Update
अमृतपाल के खिलाफ वारिस पंजाब दे का एनआरआई विंग, कही यह बात

Amritpal Today Update: खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह की मुश्किले बढ़ती दिख रही हैं। अमृतपाल और उसके करीबी पपलप्रीत के अलग पड़ने के बाद अब वारिस पंजाब दे जत्थेबंदी का कनाडा स्थित एनआरआई विंग भी अमृतपाल की गतिविधियों से नाराज है।

जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को लिखा इमोशनल लेटर

वारिस पंजाब दे जत्थेबंदी के कनाडा स्थित एनआरआई विंग की और से श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को लिखे गए भावुक पत्र में मांग की गई है कि अमृतपाल की छह माह की गतिविधियों का मूल्यांकन करने के लिए कमेटी गठित की जाए। इस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर अमृतपाल को सिख युवाओं और सिख पंथ को गुमराह करने के लिए दोषी करार देकर उस पर सिख धार्मिक मर्यादा के अनुसार कार्रवाई की जाए।

पत्र में कई आरोप, कहता था पहली गोली खुद खाएगा…

जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को लिखे कई पेज के लेटर में एनआरआई विंग के सदस्यों ने कहा है कि अमृतपाल कहता था कि वह अपने साथियों के लिए पहली लाइन में खड़े होकर कुर्बानी देगा। वह कहता था साथियों को अकेला छोड़ कर नहीं भागेगा। पुलिस की पहली गोली अपनी सीने पर खाएगा। यदि उसके किसी साथी को पकड़ा जाता है तो वह अजनाला थाना घेराव जैसी ही बड़ी एक्शन करेगी।

साथी पकड़ने शुरू किए तो खुद फरार हो गया

एनआरआई विंग ने यह भी आरोप लगााया है कि पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब के युवाओं को अमृतपाल के साथ जुड़े होने के कारण जब पकड़ना शुरू किया तो वह खुद फरार हो गया और अलग अलग वीडियो जारी कर सच्चा होने की कोशिश कर रहा है। सिख पंथ में भगोड़ों के लिए कोई स्थान नहीं है। एनआरआई विंग के सदस्यों ने यह भी कहा कि अमृतपला ने हालातों को समझते हुए सार्थक फैसले भी लिए और सरकार को चेतावनी देकर पुलिस द्वारा हिरासत में लिए युवाओं को छुड़वाने में बढ़िया भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें : Weather 2 April 2023 Update: उत्तर पश्चिम भारत में कल से बारिश, ओलावृष्टि और आंधी का अनुमान, कई राज्यों में इस महीने से लू के आसार

Connect With Us : Twitter, Facebook

 

SHARE