Naraingarh News : 6 श्रेणियां के सोलर पंप लगवाने के लिए आवेदन 25 जुलाई तक करें – कार्यकारी अभियंता संजीव सिवाच

0
236
Naraingarh News : 6 श्रेणियां के सोलर पंप लगवाने के लिए आवेदन 25 जुलाई तक करें - कार्यकारी अभियंता संजीव सिवाच
बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव सिवाच।
  • प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत किसान कर सकते हैं आवेदन – कार्यकारी अभियंता संजीव सिवाच

Naraingarh News | नारायणगढ़। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार सिवाच ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल एचटीटीपी://सरल हरयाणा.जीओवी.इन/ पर प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत हरियाणा के किसानों के लिए 6 श्रेणियां के सोलर पंप लगवाने हेतु नए आवेदक 25 जुलाई 2024 तक आमंत्रित किया जा रहे हैं, इच्छुक किसान सरल पोर्टल पर जाकर अपनी आवश्यकतानुसार सोलर पंप की क्षमता एवं प्रकार का चयन करके अपनी पसंद की कंपनी चुने और लाभार्थी हिस्सा जमा करवाकर सोलर पंप लगवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि किसान 75 प्रतिशत अनुदान राशि पर 3 एचपी से 10 एचपी सोलर पंप के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिजली आधारित कनेक्शन यूएचवीपीएन के मौजूदा आवेदकों को सौर ऊर्जा पंप के कनेक्शन के लिए प्राथमिकता दी जाएगी बशर्ते उनको अपने मौजूदा बिजली कनेक्शन का समर्पण करना पड़ेगा। वर्ष 2019 से 2021 तक के मौजूदा किसान जिन्होंने 1 एचपी से 10 एचपी बिजली आधारित कृषि टेबल के लिए यूएसबीबीएन में आवेदन किया था उन्हें पीएम कुसुम योजना के तहत उन्हें सोलर पंप कनेक्शन में प्राथमिकता दी जाएगी।

इस वर्ष के लक्षित लाभार्थियों का चयन परिवार की वार्षिक आय व भूमि धारण के आधार पर किया जाएगा। किसान अपने खेत के साइज पानी के लेवल और पानी की जरूरत के अनुसार टाइप और पंप का चयन करें। किसान को अपने खेत में केवल बोर करवा कर देना होगा बाकी पंप स्थापना का कार्य परम द्वारा किया जाएगा। पुराने सभी आवेदक 20 फरवरी 2024 से 05 मार्च 2024 तक के आवेदकों को छोडकर भी नए सिरे से आवेदन करें और बिना लाभार्थी हिस्सा के जमा किए गए आवेदन को रद्द माना जाएगा।

जिन आवेदकों ने 20 फरवरी 2024 से 05 मार्च 2024 तक आवेदन किया था, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है वह अपने पुराने आवेदन से प्राप्त चालान के अनुसार अपना लाभार्थी हिस्सा जमा करवाए अगर किसी ने एक से ज्यादा आवेदन किए हैं तो उनका केवल पहले आवेदन मान्य होगा।

पात्रता में आवश्यक दस्तावेज

परिवार पहचान पत्र, आवेदक के परिवार के नाम पर सोलर कनेक्शन ना हो। आवेदक के नाम पर बिजली आधारित पंप ना हो। आवेदक के नाम पर कृषि भूमि की जमाबंदी/फर्द। हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण के सर्वेक्षण के अनुसार उन गांव में जहां भू जल स्टार 100 फीट से नीचे चला गया है सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की स्थापना अनिवार्य है अन्य को भूमिगत पाइपलाइन या सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को लगाना अनिवार्य होगा।

धान उगाने वाले किसान जिनके क्षेत्र में एचडबल्यूआरए की रिपोर्ट के आधार पर भूजल स्तर 40 मीटर से नीचे गिर गया है वह किसान इस योजना के पात्र नहीं है। सोलर पंप की स्कीम 2024-25 की नियम एवं शर्तों को विस्तृत जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट एचटीटीपी://हरेडा.जीओवी.इन पर जाए।

पंप स्थापित करने के लिए पंप व कंपनी का चयन करने की प्रक्रिया

एचटीटीपी://सरल हरयाणा.जीओवी.इन/ वेबसाइट पर जाकर किसान को सरल पोर्टल की प्रक्रिया के अनुसार लॉगिन करना है। इसके बाद किसान अपनी फैमिली आईडी डालकर मेंबर आईडी चुनने के बाद ओटीपी से सत्यापित करना है। इसके बाद आवेदक को अपनी जरूरत के अनुसार सोलर पंप की क्षमता का चयन करना है तथा अपने सोलर पंप को स्थापित करने के लिए अपनी पसंद के अनुसार केवल एक कंपनी का चयन करना है।

इसके उपरांत फॉर्म जमा करने पर आपको एक चालान प्राप्त होगा जिसमें लाभार्थी हिस्सा जमा करने के लिए एक वर्चुअल अकाउंट नंबर लिखा होगा जो कि आवेदक का अलग होता है उसके अपरांत आप अपना लाभार्थी हिस्सा इस वर्चुअल अकाउंट में एनइएफटी/आरटीजीएस में से किसी खाते से या बैंक में जाकर जमा करवाना होगा। अपने रिकॉर्ड के लिए लाभार्थी हिस्सा जमा करवाने का प्रमाण अपने साथ रखें। आपको अपनी जमीन की फर्द जमा किए गए लाभार्थी हिस्से का प्रमाण सर्वे के समय चयनित कंपनी को देना होगा।

इसके बाद विभाग द्वारा सभी कंपनियों को किसान के चयन के अनुसार कार्य आदेश जारी कर दिए जाएंगे यदि किसान द्वारा चयनित कंपनी का चयन उसकी तय मासिक क्षमता से अधिक हो या उसका कार्यान्वयन क्षमता अनुसार ना हो या उसकी अधिकतम अनुमत सीमा से अधिक हुआ तो ऐसी स्थिति में महानिदेशक नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विभाग वह हरियाणा को आवेदक द्वारा चयनित फॉर्म को बदलने का अधिकार होगा।

सोलर पंप की संपूर्ण तकनीकी विशिष्टताओं की जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट एचटीटीपी://हरेडा.जीओवी.इन या एमएनआरइ की वेबसाइट एमएनआरइ.जीओवी.इन पर जाएं।

यह भी पढ़ें : Ambala News : हरियाणा विधानसभा चुनाव में इनैलो-बसपा गठबंधन की बनेगी सरकार : प्रकाश भारती

यह भी पढ़ें : Ambala News : पुरानी पेंशन बहाली की मांग के लिए संघर्ष समिति ने अंबाला में रोष मार्च निकाला

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : आरकेवीआई स्कीम के अंतर्गत नारायणगढ़ में मूंग, उड़द व अरहर, मक्का व एग्रो-फोरेस्टी पर किसानों को दिया जाएगा अनुदान-एसडीओ नरेश

यह भी पढ़ें : Barara News : बराड़ा के गांव अलावलपुर से चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Ambala News : ट्रैफिक पुलिस ने 20 भारी वाहनों के चालान किए

यह भी पढ़ें : Ambala News : हरबीर महल ने अंबाला शहर विधानसभा के विभिन्न गांवों का तूफानी दौरा किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : 14 जुलाई को हर्बल पार्क में होगा राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : इंदिरा गांधी ने 1975 में इमरजेंसी लगाकर जो किया था वो अब कभी दोबारा नहीं होगा : अनिल विज

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में तीसरी बार बनेगी भाजपा की सरकार – मंगू राम कंजाला

यह भी पढ़ें : Satnali News : पैसों के लेनदेन को लेकर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से लाठी-डंडे बरामद

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : आरपीएस स्कूल के अंशुल ने सीए फाईनल व 9 विद्यार्थियों ने सीए इन्टरमिडियट् की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : हेमसा प्रतिनिधि मंडल और निदेशक सेकेंडरी स्कूल के बीच एक बार फिर हुई बैठक

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : बीएससी मैथ्स ऑनर्स के दूसरे सेमेस्टर में यदुवंशी के 6 विद्यार्थियों ने टॉप 10 स्थान पर किया कब्जा

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पूर्व मंत्री ने किया पौधरोपण

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : हकेंवि में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में दाखिले के चौथी काउंसलिंग 15 जुलाई को