Ambala News : पुरानी पेंशन बहाली की मांग के लिए संघर्ष समिति ने अंबाला में रोष मार्च निकाला

0
199
Ambala News : पुरानी पेंशन बहाली की मांग के लिए संघर्ष समिति ने अंबाला में रोष मार्च निकाला
पेंशन बहाली संघर्ष समिति मांग पत्र सौंपते हुए।

Ambala News | अंबाला। पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा ने आज अंबाला में पुरानी पैंशन बहाली को लेकर पंचायत भवन से लघु सचिवालय तक रोष प्रदर्शन किया। इस रोष प्रदर्शन में जिले के सभी विभागों के हजारों की संख्या में कर्मचारी शामिल हुए। कर्मचारी एक सुर में पुरानी पैंशन बहाली की मांग कर रहे हैं। राज्य प्रधान विजेंद्र धारीवाल ने कहा कि सरकार हरियाणा के 2 लाख कर्मचारियों की जायज मांग और हक पुरानी पैंशन बहाली नीति को बहाल करें। आज का रोष प्रदर्शन एक सरकार के लिए एक चेतावनी मात्र है।

अगर पुरानी पैंशन नीति बहाल नही की जाती तो पंचकूला में 1 सितंबर को लाखों की संख्या में कर्मचारी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।जिला प्रधान रमेश कुमार ने बताया कि पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा लगातार 2018 से पुरानी पेंशन की लड़ाई लड़ रही हैं लेकिन सरकार ने अभी तक हमारी मांग को गंभीरता से नही लिया है। उन्होंने बताया कि आज का जिला रोष प्रदर्शन सरकार के लिए एक ट्रेलर है और इसके बाद एक सितंबर 2024 को पूरे हरियाणा के सभी विभागों के कर्मचारी पंचकूला में मुख्यमंत्री आवास घेराव करेंगे जिसकी पूर्णता जिम्मेवारी सरकार की होगी।

उन्होंने कहा कि सरकार को हमारी मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए। यह 2 लाख एन पी एस पीड़ित कर्मचारियों और उनके परिवार के भविष्य का सवाल हैं। जिला महासचिव सुदेश कुमार ने कहा कि आज एन पी एस के तहत 500,700,1200,2000 महीना रुपये तक की पेंशन बन रही है जो कर्मचारियों के साथ एक भद्दा मजाक है। इस पैंशन से एन पी एस पीड़ित कर्मचारियों का गुजारा नही कर पा रहे हैं।

जिला संयोजक विजय कुमार ने कहा कि सभी एन पी एस कर्मचारी अपनी मांग के लिए एकजुट है और आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी कर्मचारी उस पार्टी को वोट करेंगे जो पार्टी उनकी पुरानी पैंशन बहाली का वायदा करेगी। राज्य उपप्रधान कमलदीप ने कहा कि सरकार द्वारा तय कमेटी को पुरानी पैंशन बहाली के सम्बंध जो आंकड़े उन्होंने मांगे थे दिये जा चुके हैं।

लेकिन सरकार ने उन आंकड़ो को ना तो समझा और ना ही गंभीरता से लिया और एक साल से हमारे साथ कोई बातचीत नही की।सरकार को पुरानी पैंशन नीति के बहाली के प्रति गंभीरता दिखानी होगी। इस अवसर पर राज्यकार्यकारणी से आनंद कंवर महिला विंग प्रभारी राज बाला कौशिक,जिला संयोजक विजय कुमार उपप्रधान सतबीर देसवाल, सोनू यादव, सतीश कुमार,तिलक सिंह, संदीप, ब्लॉक अम्बाला प्रधान हैप्पी पांचाल, ब्लॉक अंबाला महासचिव दलबीर सिंह, राजकुमार, दलबीर, प्रवीण, प्रवेश, पूनम वर्मा, संतोष, शशी, उर्मिला, राजकीय प्राथमिक संघ से राज्य महासचिव राजेश शर्मा, मदन लाल, प्रकाश, प्रवेश, लहरी सिंह, सहित सभी विभागों के कर्मचारी आक्रोश मार्च में शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : आरकेवीआई स्कीम के अंतर्गत नारायणगढ़ में मूंग, उड़द व अरहर, मक्का व एग्रो-फोरेस्टी पर किसानों को दिया जाएगा अनुदान-एसडीओ नरेश

यह भी पढ़ें : Barara News : बराड़ा के गांव अलावलपुर से चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Ambala News : ट्रैफिक पुलिस ने 20 भारी वाहनों के चालान किए

यह भी पढ़ें : Ambala News : हरबीर महल ने अंबाला शहर विधानसभा के विभिन्न गांवों का तूफानी दौरा किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : 14 जुलाई को हर्बल पार्क में होगा राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : इंदिरा गांधी ने 1975 में इमरजेंसी लगाकर जो किया था वो अब कभी दोबारा नहीं होगा : अनिल विज

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में तीसरी बार बनेगी भाजपा की सरकार – मंगू राम कंजाला

यह भी पढ़ें : Satnali News : पैसों के लेनदेन को लेकर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से लाठी-डंडे बरामद

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : आरपीएस स्कूल के अंशुल ने सीए फाईनल व 9 विद्यार्थियों ने सीए इन्टरमिडियट् की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : हेमसा प्रतिनिधि मंडल और निदेशक सेकेंडरी स्कूल के बीच एक बार फिर हुई बैठक

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : बीएससी मैथ्स ऑनर्स के दूसरे सेमेस्टर में यदुवंशी के 6 विद्यार्थियों ने टॉप 10 स्थान पर किया कब्जा

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पूर्व मंत्री ने किया पौधरोपण

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : हकेंवि में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में दाखिले के चौथी काउंसलिंग 15 जुलाई को