Mahendergarh News : आरपीएस स्कूल के अंशुल ने सीए फाईनल व 9 विद्यार्थियों ने सीए इन्टरमिडियट् की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया

0
242
Mahendergarh News : आरपीएस स्कूल के अंशुल ने सीए फाईनल व 9 विद्यार्थियों ने सीए इन्टरमिडियट् की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया
Mahendergarh News : आरपीएस स्कूल के अंशुल ने सीए फाईनल व 9 विद्यार्थियों ने सीए इन्टरमिडियट् की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया
  • देश की उन्नति में सीए विद्यार्थियों का महत्त्वपूर्ण योगदानः चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव
  • आरपीएस ने सीबीएसई, एनडीए, नीट, जेइइ मैन, जेइइ एडवांसड व क्लैट के बाद सीए में भी पाई सफलताः सीईओ मनीष राव

Mahendergarh News | नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ | इंस्टीट्यूट ऑफ चार्ट्ड अकाउटेंटस ऑफ इण्डिया द्वारा सीए की परीक्षा का परिणाम घोषित किया जिसमें प्रतिष्ठित आरपीएस विद्यालय महेंद्रगढ़ के अंशुल ने सीए फाईनल कोर्स कम्पलिट किया एवं इसके साथ-साथ आरपीएस स्कूल के 9 विद्यार्थियों ने परीक्षा परिणाम में सफलता अर्जित करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस अपार खुशी में आरपीएस विद्यालय में अभिभावक, शिक्षक व विद्यार्थी एक-दूसरे को बधाई देकर खुशी का इजहार करते नजर आए।

इस खुशी के मौके पर आरपीएस संस्था की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव व संस्था के सीईओ मनीष राव, विद्यालय प्रिंसिपल डॉ. किशोर तिवारी एवं पीजीटी विंग हैड देवेन्द्र पुनिया ने बधाई देते हुए कहा कि तकनीकी व चिकित्सा क्षेत्र में इतिहास रचने के साथ-साथ आज विद्यार्थी संस्था में वाणिज्य में भी विभिन्न परीक्षाओं में इतिहास रच रहे हैं।

वाणिज्य के क्षेत्र में सीए की परीक्षा देश की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में शुमार है। जिसमें सफलता प्राप्त करके देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत रखने के लिए अपना महत्त्वपूर्ण योगदान देते हैं। क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था पर मजबूती रखना वर्तमान में बहुत जरूरी है।

उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ के 9 विद्यार्थियों में सुरभी पुत्री सज्जन सिंह, प्रिया पुत्री राजेश कुमार, दिपांशु सैनी पुत्र जगदीश प्रशाद, उदय प्रताप सिंह पुत्र प्रेमपाल सिंह, अंजली पुत्री संजय कुमार, मोहित अग्रवाल पुत्र मुकेश, भविष्य पुत्र सुशील कुमार, तरूण कुमार पुत्र अनिल कुमार एवं कृष गोयल पुत्र भानू गोयल ने सफलता अर्जित कर अभिभावकों, शिक्षकों का नाम रोशन किया।

यह हम सभी के लिए बहुत गौरव की बात है। आरपीएस विद्यालय आज अभिभावकों के सपनों को साकार करने के लिए दृढ संकल्पित है। देश की सबसे बड़ी परीक्षा सीए के परीक्षा परिणाम में 9 विद्यार्थियों का एक ही संस्था से चयन होना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। उन्होंने इस परीक्षा परिणाम का श्रेय अभिभावकों की सोच, शिक्षकों की मेहनत व विद्यार्थियों की लग्न को दिया।

इस अपार खुशी पर विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य दिनेश कुमार, डीन एल.एन.गौड, कॉमर्स विभागाध्यक्ष शिव कौशिक, विंग हैड अमित कुमार, जिले सिंह, प्रितिका, अनिता अहलावत, विजेता कौशिक, मुकेश यादव, नीरज भारद्वाज एवं शमशेर सिंह ने सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : हेमसा प्रतिनिधि मंडल और निदेशक सेकेंडरी स्कूल के बीच एक बार फिर हुई बैठक

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : बीएससी मैथ्स ऑनर्स के दूसरे सेमेस्टर में यदुवंशी के 6 विद्यार्थियों ने टॉप 10 स्थान पर किया कब्जा

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पूर्व मंत्री ने किया पौधरोपण

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : हकेंवि में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में दाखिले के चौथी काउंसलिंग 15 जुलाई को