Satnali News : पैसों के लेनदेन को लेकर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से लाठी-डंडे बरामद

0
174

Satnali News | नीरज कौशिक, सतनाली | महेंद्रगढ़ पुलिस ने सतनाली क्षेत्र में ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए तीन आरोपितों टिंकू उर्फ भोली वासी वार्ड नंबर 9 महेंद्रगढ़, तुषार उर्फ पाया वासी मौहल्ला कायमपुरा मसानी चौक महेंद्रगढ़ और कुलदीप उर्फ टोनी वासी मौहल्ला काली का टिब्बा महेंद्रगढ़ को गिरफ्तार किया था, जिन्हे न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपितों ने पैसों के लेनदेन को लेकर एक व्यक्ति की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। रिमांड के दौरान पूछताछ में पुलिस ने आरोपितों से वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल और लाठी-डंडे बरामद किए हैं।

थाना सतनाली पुलिस को दिनांक 03 जुलाई को ब्लाइंड मर्डर की सूचना मिली थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के निर्देशानुसार डीएसपी मोहम्मद जमाल की अगुवाई में तीन टीमों का गठन किया और मामले में आरोपितों का पता लगाकर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस टीमें लगातार आरोपितों को पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई थी। आरोपित वारदात को अंजाम देने के बाद हरिद्वार भाग गए थे। पुलिस टीमों ने आरोपितों को पानीपत के पास से गिरफ्तार कर लिया था।

मामले की शिकायत मृतक की पत्नी मनीषा ने सतनाली थाना में दी थी, जिसमें उसने बताया था कि दिनांक 2 जुलाई को लगभग 8.00-8.30 PM पर उसके पति सुरेन्द्र के पास बार-बार किसी का फोन आ रहा था, उसके बाद सुरेंद्र 8.30 PM पर घर से निकल लिया, जो वापिस घर नहीं आया। दिनांक 03 जुलाई को सुबह सूचना मिली कि सुरेन्द्र की किसी अज्ञात व्यक्तियो ने पीट-पीट कर हत्या कर दी है, जिसकी नाश गांव-सुरेहती जाखल बणी में सड़क किनारें पड़ी हुई है। शिकायतकर्ता ने नाम पता नामालुम व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 103 (1), 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : आरपीएस स्कूल के अंशुल ने सीए फाईनल व 9 विद्यार्थियों ने सीए इन्टरमिडियट् की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : हेमसा प्रतिनिधि मंडल और निदेशक सेकेंडरी स्कूल के बीच एक बार फिर हुई बैठक

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : बीएससी मैथ्स ऑनर्स के दूसरे सेमेस्टर में यदुवंशी के 6 विद्यार्थियों ने टॉप 10 स्थान पर किया कब्जा

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पूर्व मंत्री ने किया पौधरोपण

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : हकेंवि में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में दाखिले के चौथी काउंसलिंग 15 जुलाई को