Naraingarh News : निपुण हरियाणा मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने पर नारायणगढ़ के 24 जेबीटी शिक्षकों को डीईईओ सुधीर कालड़ा ने किया सम्मानित

0
109
Naraingarh News : निपुण हरियाणा मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने पर नारायणगढ़ के 24 जेबीटी शिक्षकों को डीईईओ सुधीर कालड़ा ने किया सम्मानित
शिक्षकों को सम्मानित करते डीईईओ सुधीर कालड़ा।

Naraingarh News | आज समाज नेटवर्क । नारायणगढ । जिला अंबाला में निपुण हरियाणा मिशन के तहत कक्षा एक से तीन के बच्चों को गुणवत्तापुरक शिक्षा प्रदान करने के लिए खंड नारायणगढ के 24 प्राथमिक शिक्षकों को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

यह सम्मान समारोह खंड शिक्षा अधिकारी मंजीत कौर की अध्यक्षता में नारायणगढ़ के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी संकुल मुखियाओं, एबीआरसी, बीआरपी तथा प्राथमिक शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा ने कहा कि वर्ष 2025 की असर सर्वे की रिपोर्ट में मौलिक शिक्षा के मामले में सोनीपत और रेवाड़ी के बाद अम्बाला जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा है और यह तब हुआ है जब जिले के 478 प्राथमिक स्कूलों में से 200 प्राथमिक पाठशालाएं एकल अध्यापक विद्यालय हैं।

यह उपलब्धि जिला में कार्यरत सभी शिक्षकों और मेंटर्स की अथक मेहनत का परिणाम है जिन्होंने अपने खंड शिक्षा अधिकारियों के मार्गदर्शन में बेजोड़ कार्य किया।अब यदि अम्बाला जिला के सभी प्राथमिक शिक्षक थोड़ी और अधिक मेहनत करें और प्रण कर लें तो अगली असर सर्वे रिपोर्ट में मौलिक शिक्षा के मामले में जिला अम्बाला प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर सकता है।

478 प्राथमिक स्कूलों की मेगा मॉनिटरिंग तहत सर्वे कराया गया

उन्होंने बताया कि अम्बाला जिला के सभी 478 प्राथमिक स्कूलों की मेगा मोनिटरिंग के दौरान जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अम्बाला कार्यालय द्वारा एक सर्वे कराया गया था जिसमे अध्यापकों की कार्यशैली को परखने के लिए 6 गतिविधियों का एक टूल बनाया गया था जिसमे प्रत्येक गतिविधि के लिए अधिकतम 10 अंको का प्रावधान किया गया था यानि सभी 6 गतिविधियों के लिए अधिकतम 60 अंकों का प्रावधान किया गया था।

इन गतिविधियों में अध्यापक द्वारा शिक्षक संदर्शिका, बच्चों की वर्क-बुक व स्किल पास-बुक, अल्प मूल्य वाले टीएलएम (शिक्षण अधिगम सामग्री), कक्षा कक्ष का प्रिंट रिच वातावरण और बच्चों का समग्र अधिगम विकास जैसी गतिविधियाँ शामिल की गई थी। यह सर्वे एबीआरसी, बीआरपी, मौलिक मुख्याध्यापक, पीजीटी, उच्च स्कूल मुख्याध्यापक, प्राचार्य, संकुल मुखिया और खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से करवाया गया था।

इस मेगा मोनिटरिंग सर्वे में जिन अध्यापकों ने अधिकतम 60 अंकों में से कुल 48 या अधिक अंक प्राप्त किए हैं उन सभी 125 अध्यापकों को उत्कृष्ट अध्यापक मानते हुए सम्मानित करने की योजना बनाई गई है। इस क्रम में अंबाला -1, अंबाला – 2 तथा शहजादपुर खंडों के शिक्षकों को पूर्व में सम्मानित करने के बाद आज के समारोह में खंड नारायणगढ के 24 बेहतरीन जेबीटी अध्यापकों को सम्मानित किया जा रहा है। शेष अध्यापकों को भी शीघ्र ही उनके खंड मुख्यालय पर जाकर सम्मानित किया जाएगा।

खंड नारायणगढ़ के आज सम्मानित होने वाले 24 अध्यापक

मंदीप सिंह, रणबीर सिंह, संजीव कुमार, आदर्श दुआ, गीता रानी, प्रवीण, नीलम, शशिपाल, किरण कुमारी, पूनम वालिया, अमरीक सिंह, धनी राम, प्रवेश कुमार, नितिन चानना, मीनू राणा, अमिता सैनी, वंदना शर्मा, शिवानी, सुमन सैनी, राजेंदर कुमार, दीप्ति गर्ग, मेतो देवी, रिम्पल रानी, मीना रानी। अध्यापक सम्मान समारोह के इस अवसर पर जिला एफएलएन समन्वयक मनोज कुमार, खंड के सभी क्लस्टर मुखिया तथा लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन के जिला कार्यक्रम मैनेजर रविंदर कुमार एवं शैक्षणिक समन्वयक बलराम यादव उपस्थित रहे।

Ambala News : रोटरी क्लब के सचिव अजय राठौड़ ने केवी नंबर 4 विद्यालय में 10 पंखे दान किए