Punjab News : किसानों के आर्थिक विकास में नाबार्ड की भूमिका अहम : चीमा

0
115
Punjab News : किसानों के आर्थिक विकास में नाबार्ड की भूमिका अहम : चीमा
Punjab News : किसानों के आर्थिक विकास में नाबार्ड की भूमिका अहम : चीमा

नाबार्ड के 44वें स्थापना दिवस समागम के अवसर पर वित्त मंत्री द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली सोसायटियों का सम्मान

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : नाबार्ड के 44वें स्थापना दिवस को मनाने के लिए करवाए गए समागम को संबोधन करते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने राज्य के किसानों को सशक्त बनाने और राज्य के सहकारी बैंकिंग नैटवर्क को मजबूत करने में संस्था की अहम भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने खास तौर पर सहकारी बैंकों और सोसायटियों को नाबार्ड द्वारा दिए गए कम ब्याज दर वाले कर्जों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सुलभ वित्तीय स्रोत इन संस्थाओं को बदले में किसानों को किफायती कर्ज प्रदान करने के समक्ष बनाते हैं, जोकि राज्य में कृषि विकास का मुख्य आधार हैं।

सहकारी कृषि सेवा सोसायटियों का रोल भी अहम

वित्त मंत्री ने राज्य की तरक्की में बहुउद्देशीय सहकारी कृषि सेवा सोसायटियों (एमपीसीएएसएस) की अहम भूमिका पर भी जोर दिया। पंजाब के सहकारी क्षेत्र की सफलता की कहानियों के प्रमाण के तौर पर वित्त मंत्री चीमा ने 1920 में स्थापित ह्यद लांबड़ा कांगड़ी एमपीसीएएसएस लिमटिड, होशियारपुर के नुमायंदों को समागम में मौजूद लोगों के साथ अपनी सफलता की कहानी सांझी करने के लिए न्योता दिया। इस सोसायटी की सफलता प्रभावी सहकारी कार्यप्रणाली की एक प्रेरक उदाहरण के तौर पर काम करती है।

प्रदेश के आधे से ज्यादा पैकस मुनाफे में चल रहे

पंजाब की प्राइमरी एग्रीकल्चरल क्रेडिट सोसायटियों (पैकस) की मौजूदा स्थिति पर बोलते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि राज्य में लगभग 3500 पैकस में से लगभग 1800 इस समय लाभ में चल रही हैं, जबकि बाकी वित्तीय चुनौतियों का सामना कर रही हैं। उन्होंने पंजाब के किसानों को, जिन्होंने हमेशा कृषि नवीनता में देश का नेतृत्व किया है, को राज्य भर में पैकस नैटवर्क को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की। इस मौके पर अन्यों के अलावा भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निर्देशक विवेक श्रीवास्तव, नाबार्ड पंजाब के सीजीएमवी के आर्य, नाबार्ड हरियाणा की सीजीएम निवेदिता तिवारी, पीएससीबी के चेयरमैन जगदेव सिंह, और पीएससीबी के एमडी हरजीत सिंह संधू भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : Amritsar Breaking News : पंजाब हर क्षेत्र में देश का नेतृत्व करेगा : मान