61st Dharma Prachar Mahotsav Celebrated bBy Rangmanch Kala Sangam : रंगमंच पर खेला गया नागिन सपेरा नाटक

0
153
  • रंगमंच ने दिए देश को कई बड़े कलाकार : अश्वनी जिंदल
Aaj Samaj (आज समाज),61st Dharma Prachar Mahotsav Celebrated bBy Rangmanch Kala Sangam,पानीपत :  रंगमंच कला संगम द्वारा 61वां धर्म प्रचार महोत्सव मनाया जा रहा है। प.सुशील शर्मा ने हवन यज्ञ करके महोत्सव की शुरुआत कराई। प्रसिद्ध नाटक नागिन-सपेरा की प्रस्तुति दी गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी अश्विनी जिंदल रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएल गर्ग, विनय सिंगला व अजय गोयल मौजूद रहे। मुख्य अतिथि अश्वनी जिंदल ने कहा कि रंगमंच सबसे पुराना मंच है। जिसने अनेकों कलाकार दिए हैं। प्रसिद्ध कलाकार प्राण, सत्यन कप्पू इसी मंच की देन हैं। जिन्होंने पानीपत का नाम मुम्बई में रोशन किया है। जिनका प्रधान रमेश मल्होत्रा, महासचिव यश गुप्ता, चंदगी राम प्रजापत, श्याम सैनी, विनोद पांचाल, मुलख राज गरेजा, देवेंद्र गुप्ता, सुमित, गौरव, मोहन लाल, अशोक लूथरा ने पगड़ी, माला, पटका पहनाकर सम्मानित किया।
SHARE