Israel Hamas War Update: अमेरिका ने मार गिराई इजरायल में तबाही मचाने आ रही 3 मिसाइलें, लोकतंत्र को नष्ट करने पर तुले रूस और हमास

0
168
Israel Hamas War Update
अमेरिका ने मार गिराई इजरायल में तबाही मचाने आ रही 3 मिसाइलें, लोकतंत्र को नष्ट करने पर तुले रूस और हमास

Aaj Samaj (आज समाज), Israel Hamas War Update, यरुशलम/वाशिंगटन: इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच जारी जंग थमने के फिलहाल कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। दोनों पक्षों के बीच लड़ाई का आज 14वां दिन है और अब तक इजरायल और गाजा पट्टी में 5000 से ज्यादा लोग हमलों में मारे जा चुके हैं। 12 हजार से ज्यादा लोग दूसरी तरफ उधर जख्मी और कई लापता बताए गए हैं।

  • जो बाइडेन ने रूस-हमास पर लोकतंत्र नष्ट करने का आरोप लगाया है

हर हालत में हमास का खात्मा चाहता है इजरायल

दूसरी तरफ इजरायल हर हालत में हमास का पूरी तरह खात्मा करना चाहता है। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने दोहराया है कि भले इसमें समय लग जाए लेकिन हमास को नेस्तनाबूद करके रहेंगे। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस और हमास पर लोकतंत्र को बर्बाद करने का आरोप लगाया है। वहीं अमेरिकी नौसेना के एक युद्धपोत ने इजराइल की ओर तबाही मचाने के लिए दागी गर्इं तीन मिसाइलों को मार गिराने का दावा किया है। अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत की तरफ से उत्तरी लाल सागर में गुरुवार को इस सैन्य कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

हमें हमास को किसी भी हालत में नष्ट करना है : योव गैलेंट

गाजा सीमा पर मौजूद इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने अपने सुरक्षा बलों से अंदर घुसने के लिए संगठित होकर तैयार रहने को कहा है। उन्होंने विशेष तौर पर अपनी सेना से कहा, जिन्होंने गाजा को अब तक बाहर से देखा है वे इसे अब भीतर से देखेंगे। इसमें एक सप्ताह, एक महीना, दो महीने, जितना भी समय लगे, हमें उन्हें नष्ट करना है।

गाजा पर अब तक करीब 3785 लोगों की मौत

पिछले 24 घंटों में इजराइल की बमबारी में करीबी 307 फलस्तीनियों की मौत हो गई। शुरू से अब तक गाजा पर इजराइल के हमलों में करीब 3785 लोगों की मौत हो चुकी है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। इसके अलावा गाजा पट्टी पर करीब 12 हजा 845 आवास ऐसे हैं जो या तो तबाह हो चुके हैं या फिर अब यहां रहा नहीं जा सकता। ये गाजा में कुल आवासों का 30 फीसदी हिस्सा हैं।

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल व हमास के बीच जंग में मारे गए लोगों में करीब 1524 बच्चे और 1444 महिलाएं हैं। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में मारे गए 3,785 लोगों में अधिकतर महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग हैं। अधिकारियों ने कहा कि लगभग 12,500 लोग घायल हुए हैं और अनुमान है कि अन्य 1,300 लोग मलबे में दबे हुए हैं। वहीं इजराइल में अब तक 1,400 से अधिक लोग मारे गए हैं। इनमें ज्यादातर लोग हमास के घातक हमले के दौरान मारे गए नागरिक हैं। वहीं, अन्य 200 लोगों का अपहरण कर लिया गया है। इजराइल सेना ने कहा कि उसने 203 बंधकों के परिवारों को सूचित कर दिया है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE