Muslims and Hindus should give support in temple construction: Baba Ramdev: मंदिर निर्माण में मुस्लिम और मस्जिद में हिंदुओं को देना चाहिए सहयोग: बाबा रामदेव

0
258

नई दिल्ली। अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सभी अपनी प्रतिक्रियाओं में केवल कौमी एकता की ही बात कर रहे हैं। इसी क्रम में बाबा रामदेव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आज सत्यमेव जयते चरितार्थ हुआ है। बाबा रामदेव ने कहा कि मंदिर निर्माण में मुस्लिम और मस्जिद बनाने में हिंदुओं को सहयोग देना चाहिए। मध्यस्थता समिति के सदस्य रहे आध्यात्मिक गुरू श्रीश्री रविशंकर ने भी अदालत के फैसले को सहर्ष स्वीकार करने की बात कही। उन्होंने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए शनिवार को कहा कि इससे हिंदू तथा मुस्लिम समुदायों के सदस्यों को ”खुशी तथा राहत मिली है। उन्होंने ट्वीट किया, ”मैं तहे दिल से माननीय उच्चतम न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करता हूं। इससे दोनों समुदाय के लोगों को खुशी और लंबे समय से चल रहे विवाद से राहत मिली है।”