Murder in Revenge: पहले पिता के साथ हुई मारपीट का बदला, हत्या का आरोपी गिरफ्तार

0
86
Murder in Revenge
Murder in Revenge
  • हत्या का आरोपी गिरफ्तार
  • पांच साल पहले पिता के साथ हुई मारपीट का बदला लेने के लिए रॉड मार की थी हत्या

आज समाज नेटवर्क, जींद:

Murder in Revenge: सफीदों में एक सप्ताह पहले हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। मृतक ने पांच साल पहले आरोपी के पिता के साथ मारपीट कर उसकी टांग तोड़ी थी। तभी से आरोपी रंजिश रखे हुए था। इसी रंजिश में 16 जून की रात को आरोपी ने हत्या कर दी। आरोपी की पहचान गांव बागड़ू खुर्द निवासी सूर्या के रूप में हुई है।

जितेंद्र का मर्डर 

गौरतलब है कि 16 जून की रात को सदर थाना सफीदों को सूचना मिली थी कि बागड़ू खुर्द गांव में जितेंद्र का मर्डर हो गया है। तालाब के पास ही जितेंद्र का प्लाट था, जहां पर वह अक्सर आराम करता था। रात को 10 बजे जितेंद्र की परिवार के साथ बातचीत हुई थी। उसके बाद रात को 12 बजे के करीब उसका शव गांव के मंदिर के पास पड़ा मिला। मृतक के सिर पर चोट मारी गई थी। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। मृतक जितेंद्र के बेटे पुष्कर उर्फ  जतिन की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था।

आरोपी को हिरासत में 

बुधवार को जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी डा. सुनील ने मामले की गहनता से जांच की तो गांव के ही दलबीर के बेटे सूर्या का नाम सामने आया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने कबूल कर लिया कि उसने ही जितेंद्र के सिर में लोहे का सरिया मारकर उसकी हत्या की है। सूर्या ने बताया कि 2019 में उसके पिता के साथ जितेंद्र ने मारपीट की थी और इसमें उसके पिता की टांग भी तोड़ दी थी।

मारपीट का बदला Murder in Revenge

तभी से वह मन में रंजिश रखे हुए था कि उसके पिता की मारपीट का बदला लेगा। इसके अलावा एक महीने पहले वह जितेंद्र के पास गया था और उससे 1300 रुपये उधारे मांगे तो जितेंद्र ने रुपये देने से मना कर दिया और उसको थप्पड़ भी मारा था। इससे वह गुस्से में हो गया था और जितेंद्र को मारने के लिए मौके का इंतजार करने लगा था।

ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में