Murder in Bagdu Khurd: बागडू खुर्द में व्यक्ति की हत्या

0
103
Murder in Bagdu Khurd
Murder in Bagdu Khurd
  • मृतक के खिलाफ भी दर्ज थे हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामले
  • पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया हत्या का मामला

आज समाज नेटवर्क, जींद:

Murder in Bagdu Khurd: सफीदों खंड के गांव बागडू खुर्द में मंगलवार रात पशुबाड़े के बाहर चबुतरे पर एक व्यक्ति की किसी वस्तु से वार कर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक के चेहरे, सिर तथा टांगों पर वार किए गए थे। मृतक पर सदर थाना सफीदों तथा शहर थाना जींद में भी हत्या तथा शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज थे। मृतक की हत्या क्यों हुई, हत्यारे कौन थे, इसका खुलासा नही हो पाया। सदर थाना सफीदों पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जितेंद्र की हत्या की गई Murder in Bagdu Khurd

गांव बागडू खुर्द निवासी 45 वर्षीय जितेंद्र का शव बीती रात गांव के शिव मंदिर के पीछे तलाब किनारे बने उसके पशुबाड़े के चबुतरे पर खून से लथपथ पड़ा देखा गया। मृतक के सिर, चेहरे तथा टांगों पर चोटों के निशान थे। घटना की सूचना पाकर सफीदों के डीएसपी, सदर थाना पुलिस, फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और हालातों का जायजा लिया। हालातों से साफ जाहिर था कि जितेंद्र की हत्या की गई है।

जतिन ने पुलिस को बताया

मृतक के बेटे जतिन ने पुलिस को बताया कि उसका पिता जितेंद्र तालाब के साथ डेढ़ एकड़ जमीन की खेती करता था। वहीं पर पशुबाडा बनाया हुआ था। दिन में उसका पिता वहीं पर आराम करता था। देर रात को उसकी मां ने उसके पिता जितेंद्र के घर न आने पर फोन पर कॉल की लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला। जिसके बाद उसकी मां तालाब किनारे बने पशुबाड़े में पहुंची तो उसका पिता जितेंद्र बाहर चबुतरे पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था।

हत्या का मामला दर्ज Murder in Bagdu Khurd

जिसको चोटें मारी गई थी। सूचना पाकर वह भी मौके पर पहुंच गया। सदर थाना सफीदों प्रभारी डा. सुनील ने बताया कि पुलिस ने जतिन की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतक के खिलाफ वर्ष 2014 में सफीदों तथा वर्ष 2014 में शहर थाना जींद में हत्या, शस्त्र अधिनियम, हत्या के षडय़ंत्र मे शामिल का मामला दर्ज हुआ था।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : How To Clean Sofa: कम बजट में कैसे हो सकती है सोफ़े की सफ़ाई