Murder Accused Arrested : हत्या की वारदात का पर्दाफाश : माथे व मुंह पर इंटरलॉक टाइल से वार किए थे वार

0
74
Murder Accused Arrested : हत्या की वारदात का पर्दाफाश : माथे व मुंह पर इंटरलॉक टाइल से वार किए थे वार
Murder Accused Arrested : हत्या की वारदात का पर्दाफाश : माथे व मुंह पर इंटरलॉक टाइल से वार किए थे वार

Murder Accused Arrested, (आज समाज), पानीपत : विद्यानंद कॉलोनी में गत मंगलवार की रात कमल (25) की ईट से सिर व मुंह पर वार कर हत्या की वारदात का थाना चांदनी बाग पुलिस ने रविवार को पर्दाफाश कर आरोपी को सेक्टर-25 ट्रक यूनियन के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान विद्यानंद कॉलोनी निवासी दानिश के रूप में हुई है। थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर महीपाल ने बताया कि पूछताछ में आरोपी दानिश ने कमल की हत्या करने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया 11 नवंबर की देर रात वह और कमल विद्यानंद कॉलोनी में खाली मैदान में बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे।

माथे व मुंह पर इंटरलॉक टाइल से वार

देर शाम उसका मोबाइल फोन गुम हो गया था। शराब पार्टी के दौरान उसने कमल के फोन से अपने घर कॉल कर मां से बात की। फोन कटते ही उसके साथ कमल ने गाली गलौच शुरू कर दी। इसकी रंजिश में उसने कमल के सिर में इंटरलॉक टाइल मारकर हत्या कर दी। कमल के नीचे गिरने के बाद भी उसने माथे व मुंह पर इंटरलॉक टाइल से वार किए। हत्या के बाद वह कमल का मोबाइल व बाइक लेकर यूपी में अपने मामा के घर भाग गया था। रास्ते में उसने सनौली रोड पर पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक लिमोजिन कार से एलईडी (TV) चोरी की।

2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

पुलिस पकड़ से बचने के लिए आरोपी ने यूपी में जाकर बाइक की नंबर प्लेट भी तोड़ दी। प्रभारी इंस्पेक्टर महीपाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी दानिश के कब्जे से मृतक कमल की स्प्लेंडर बाइक बरामद कर सोमवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही मृतक कमल का मोबाइल फोन बरामद करने का प्रयास करेगी। आरोपी दानिश का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट व चोरी के दो मामले दर्ज है।

यह है मामला

थाना चांदनी बाग में विद्यानंद कॉलोनी निवासी प्रवीन पुत्र रोहताश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका भाई कमल 11 नवंबर की रात करीब 8:30 बजे बाइक पर कॉलोनी से गया था। कमल रात को घर नहीं आया। सुबह सूचना मिली कॉलोनी के ही खाली मैदान में एक युवक का शव पड़ा है। सूचना पर परिवार सहित मौके पर जाकर देखा तो खून से लथपथ शव कमल का था।

जिसके माथे व मुंह पर चोट के निशान थे। साथ में पड़ी इंटरलॉक टाइल से वार कर कमल की हत्या की गई है। प्रवीन ने विद्यानंद कॉलोनी निवासी मोजी पुत्र विजय पाल, कमल पुत्र भोपाल, वंश पुत्र राजेश व अन्य पर कमल की हत्या का करने का शक जताया था। थाना चांदनी बाग में प्रवीन की शिकायत पर हत्या की धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।

ये भी पढ़ें: Bhupinder Singh Hooda बोले- कांग्रेस जनहित का हर मुद्दा उठाने के लिए प्रतिबद्ध, बिहार चुनाव और बृजेंद्र सिंह की सद्भावना यात्रा पर भी दी प्रतिक्रिया