MP Kartikeya Sharma: राज्यसभा सांसद ने सरदार उधम सिंह जी की पुण्यतिथि पर दी उन्हें श्रद्धांजलि

0
91

Kartikeya Sharma Tributs Sardar Udham Singh, नई दिल्ली: महान क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह जी की आज पुण्यतिथि है और राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, सरदार उधम सिंह जी की 85वीं पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

26 दिसंबर 1899 को पंजाब के सुनाम में हुआ था जन्म

शहीद उधम सिंह का जन्म 26 दिसंबर 1899 को पंजाब के सुनाम में हुआ था। जलियांवाला बाग हत्याकांड जब हुआ, उस समय वह पंजाब के उपराज्यपाल थे। उन्होंने 13 मार्च 1940 को ब्रिटेन की राजधानी लंदन में माइकल ओ’डायर की हत्या कर दी थी। इसके दोष में उन्हें 31 जुलाई 1940 को सजा-ए-मौत सुनाई गई थी।

31 जुलाई को मनाया जाता है शहीदी दिवस 

हरियाणा और पंजाब में 31 जुलाई को महान भारतीय क्रांतिकारी उधम सिंह के शहीदी दिवस के तौर पर मनाया जाता है। करिश्माई क्रांतिकारी नेता भगत सिंह से प्रेरित उधम सिंह जलियांवाला बाग हत्याकांड को अंजाम देने वालों से बदला लेना चाहते थे और इसी मकसद से वह विदेशों में निवास करने वाले भारतीयों द्वारा गठित किए गए एक उपनिवेश-विरोधी संगठन ‘गदर’ में शामिल हो गए थे।

रौलट एक्ट के विरोध के लिए जमा हुई थी भीड़

रौलट एक्ट का शांतिपूर्ण विरोध करने के लिए 13 अप्रैल 1919 को भीड़ जलियांवाला बाग में इकट्ठा हुई थी। इस बीच ब्रिगेडियर जनरल डायर ने अपनी सेना को जलियांवाला बाग के सारे निकास द्वार बंद करके तब तक भीड़ पर गोलियां बरसाने का आदेश दिया था जब तक गोला-बारूद खत्म न हो जाए। आज तक इस गोलीकांड में हताहतों की सही संख्या स्पष्ट नहीं हो पाई है। अनुमान के तौर पर इसमें 1500 लोगों के मारे जाने की बात कही जाती है।ञ भारत में अंग्रेजों के दृष्टिकोण को इस घटना ने बदल दिया और भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन को इससे और हवा दे दी।

यह भी पढ़ें : MP Kartikeya Sharma: केंद्र के लिए हरियाणा बेहद अहम, विधायक दल की बैठक में अमित शाह की मौजूदगी इसका सबूत