Motorola Razr : मोटोरोला रेजर 50 फ्लिप’ की लॉन्चिंग आज

0
412
Motorola Razr
Motorola Razr

मुंबई, Motorola Razr: स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला आज (9 सितंबर) भारतीय बाजार में ‘मोटोरोला रेजर 50’ फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्मार्टफोन को टीज करते हुए लॉन्च डेट की जानकारी दी है। यह स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च ‘मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा’ का बेस वर्जन है। अपकमिंग स्मार्टफोन में 3.6 इंच pOLED का एक्सटर्नल डिस्प्ले मिलेगा, जो गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्टेड होगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच का फुल HD+ pOLED इंटरनल (मेन) डिस्प्ले मिल सकता है। वहीं, परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300x प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन में भी अल्ट्रा की तरह ही गूगल की जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर मिलेगा। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 55,000 रुपए हो सकती है।