Morning Consult Survey: लोकप्रियता के मामले में फिर पहले पायदान पर पीएम मोदी

0
299
Morning Consult Survey
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), Morning Consult Survey, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकप्रियता के मामले में एक बार फिर शीर्ष पर हैं। अमेरिकी फर्म मॉर्निंग कंसल्ट ने वर्ल्ड लीडर पर एक सर्वे किया है और इसके मुताबिक नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता अन्य नेताओं के मुकाबले कहीं ज्यादा बढ़ी है। वह सूची में पहले पायदान पर हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी की लोकप्रियता में बीते कई सालों में काफी इजाफा हुआ है।

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रेटिंग 78 फीसदी
  • 62 की रेटिंग के साथ एलेन बेर्सेट दूसरे स्थान पर 

सर्वे में  22 देशों के राष्ट्राध्यक्षों को शामिल किया

मॉर्निंग कंसल्ट के ताजा सर्वे में 22 देशों के राष्ट्राध्यक्षों को शामिल किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी की रेटिंग 78 फीसदी है। उनके बाद स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बेर्सेट 62 की रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर की रेटिंग भी 62 है।

इसके अलावा आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज का नंबर आता है। उनकी रेटिंग 53 है। इसी तरह इटली के पीएम जियोर्जिया मेलोनी की 49, अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन की रेटिंग 42, कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो की रेटिंग 39, जर्मनी चांसलर ओलाफ शोल्ज की रेटिंग 34, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की रेटिंग 33, जापान के पीएम फुमियो किशिदा की रेटिंग 31 और लोकप्रियता के मामले में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन की रेटिंग 25 है।

जी-7 शिखर सम्मेलन में सबसे ज्यादा अलोकप्रिय नेता

सर्वे की रिपोर्ट में बताया गया है कि जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल अलोकप्रिय नेताओं की संख्या सबसे ज्यादा है। फर्म ने अपने अनुमोदन रेटिंग के आधार पर ऐसा दावा किया है। उसका दावा है कि अमेरिका, जापान, फ्रांस, ब्रिटेन समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों को अलग-अलग कारणों से आम जनता के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में ये बात भी सामने आई है कि जिन नेताओं की लोकप्रियता घटी है, उनमें से अगर कुछ देशों में आज चुनाव होते हैं तो वहां नेताओं को हार मिल सकती है। इनमें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और कनाडा के पीएम ट्रूडो की पार्टी शामिल हैं। जर्मन चांसलर शोल्ज की पार्टी भी चुनाव हार सकती है।

मार्च में पहले पायदान पर रहे हैं मोदी

इसी साल मार्च में भी मॉर्निंग कंसल्ट का एक सर्वे सामने आया था, जिसमें लोकप्रियता के मामले में पीएम मोदी पहले पायदान पर थे। मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से जारी ग्लोबल लीडर अप्रूवल लिस्ट में पीएम मोदी टॉप पर थे। उन्होंने 22 देशों के नेताओं को पछाड़ कर लोकप्रियता के मामले में पहले स्थान हासिल किया था। सर्वे में पीएम मोदी की रेटिंग 76 प्रतिशत थी।

यह भी पढ़ें : G20 Summit: श्रीनगर में जी-20 सम्मेलन कल से, सम्मेलन स्थल पर जल, थल और नभ से नजर

यह भी पढ़ें :  21st May Weather Update: देश के कई राज्यों में आज और कल चलेगी लू, 23 से राहत का अनुमान

यह भी पढ़ें : SmartPhone Harmful For Kids: बच्चों के मेंटल हेल्थ के लिए दीमक की तरह है स्मार्टफोन का इस्तेमाल

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE