Parliament Monsoon Session Day 3 Live, (आज समाज), नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है और आज भी बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर), आपरेशन सिंदूर व अन्य मुद्दों पर लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा जारी रहने के आसार हैं। : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से ब्रिटेन दौरे पर रवाना होने वाले हैं और इस पर भी विपक्षी दल आज हंगामा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Constitution: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान जल्द
कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने किया हंगामा
मंगलवार को भी एसआईआर और आपरेशन सिंदूर व अन्य मुद्दों पर कांग्रेस सहित दूसरे विपक्षी दलों ने संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया। कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद सदन को 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया। राज्यसभा में भी यही स्थिति रही जिसके बाद इस सदन की कार्यवाही भी पहले 12 बजे और फिर दो बजे तक स्थगित कर दी गई।
चर्चा की मांग कर रहे विपक्षी दल
लोकसभा की कार्यवाही जब 12 बजे फिर शुरू हुई तो भी विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही भी दो बजे तक स्थगित कर दी गई। पार्लियामेंट के दोनों सदनों में दो बजे जब कार्यवाही शुरू हुई तो भी विपक्षी दलों ने उक्त मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा दिया और बार-बार रोकने के बावजूद हंगामा जारी रखा। इसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। इस तरह संसद में दूसरे दिन कुल मिलाकार कोई कामकाज नहीं हुआ।
संसद परिसर में भी मिलकर किया प्रदर्शन
विपक्षी दलों ने बिहार में वोटर लिस्ट को सुधारने के लिए चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे एसआईआर को संसद परिसर में भी मिलकर विरोध प्रदर्शन भी किया। उनकी मांग है कि सदन की तय कार्यवाही रोककर पहले एसआईआर पर चर्चा करवाई जाए। सरकार इसके लिए तैयार नहीं हुई, विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा और लोकसभा में जमकर नारेबाजी। स्थिति को देखते हुए कार्यवाही को तीन बार स्थगित करना पड़ा।
मतदान हर नागरिक का अधिकार : राहुल
लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा एक पोस्ट में कहा, मैं एसआईआर के नाम पर बिहार में हो रही वोट चोरी के खिलाफ संसद परिसर में ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगियों के साथ प्रदर्शन में शामिल हुआ। उन्होंने कहा, मतदान देश के हर नागरिक का हक है और हम इसे किसी कीमत पर छीनने नहीं देंगे।
ये भी पढ़ें : Vice President: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिया पद से इस्तीफा