आज समाज, नई दिल्ली: Thudarum: जब बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ा रही हैं, तब साउथ सिनेमा का एक 64 साल का सुपरस्टार अकेले ही इंडस्ट्री को नई जान दे रहा है। जी हां, बात हो रही है मोहनलाल की, जिनकी हालिया रिलीज ‘थुडरुम’ (Thudarum) ने कम बजट में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सबको चौंका दिया है।
90 करोड़ के बजट में बनी फिल्म
90 करोड़ के बजट में बनी इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म ने महज़ कुछ हफ्तों में दुनियाभर से 229 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। तरुण मूर्ति के निर्देशन में बनी यह फिल्म केरल के सिनेमाघरों में अब भी सुपरहिट चल रही है। कई थियेटर्स में तो अब भी दिन में चार-चार शो चल रहे हैं, जिससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ऑडियंस पर इसका क्रेज कितना गहरा है।
मोहनलाल ने अपने करियर में कई आइकॉनिक रोल किए हैं, लेकिन ‘थुडरुम’ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र महज़ एक नंबर है और असली हीरो वही होता है जो स्क्रिप्ट और स्क्रीन दोनों पर छा जाए। इससे पहले भी उनकी फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ ने 250 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था।
फिल्म में रहस्य और थ्रिल का तड़का
‘थुडरुम’ की कहानी एक टैक्सी ड्राइवर शानमुघन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कभी स्टंट मैन हुआ करता था। एक दिन उसकी टैक्सी में ड्रग्स मिलने के बाद उसकी ज़िंदगी पूरी तरह बदल जाती है। फिल्म में रहस्य और थ्रिल का ऐसा तड़का लगाया गया है कि दर्शक स्क्रीन से नजरें नहीं हटा पा रहे। कई लोग इसे ‘दृश्यम’ जैसी फील वाली फिल्म बता रहे हैं।
थुडरुम’ 5 जून को देगी OTT पर दस्तक
जिन दर्शकों ने फिल्म थिएटर में मिस कर दी है, वो अब इसकी ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। वनइंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘थुडरुम’ 5 जून को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे सकती है। हालांकि मेकर्स ने अभी ऑफिशियल डेट अनाउंस नहीं की है, लेकिन चर्चाएं जोरों पर हैं।