- 28 जुलाई को काले बिल्ले लगा कर काम करेंगे चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी
आज समाज नेटवर्क, जींद:
Memorandum to the Civil Surgeon: जियो फेंसिंग लोकेशन आधारित उपस्थिति के विरोध में प्रदेश के सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी 28 जुलाई को काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रकट करेंगे। चार अगस्त को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक एक घंटे कार्य का बहिष्कार करेंगे। इसे लेकर गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कर्मचारी तालमेल कमेटी के पदाधिकारियों ने सिविल सर्जन डा. सुमन कोहली के माध्यम से सरकार को अग्रिम सूचना बारे ज्ञापन दिया।
सिविल सर्जन के माध्यम से सरकार को ज्ञापन
ज्ञापन देने के बाद स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कर्मचारी तालमेल कमेटी के नेता डा. विजेन्द्र ढांडा, राममेहर वर्मा ने बताया कि चार अगस्त को कार्य के बहिष्कार के साथ सिविल सर्जन के कार्यालय पर गेट मीटिंग करके सिविल सर्जन के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भी देंगे। उन्होंने सरकार सरकार को आगाह किया कि यदि इसके बावजूद भी जियो फेंसिंग लोकेशन आधारित उपस्थिति दर्ज करने के आदेशों को वापिस नहीं लिया गया तो 10 अगस्त को पुनरू मीटिंग करके अगले आन्दोलन का ऐलान कर दिया जाएगा।
गैर कानूनी आदेशों को वापस ले
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा दिए गए भरोसे के बावजूद कुछ अधिकारी जियो फेंसिंग लोकेशन आधारित उपस्थिति के गैर कानूनी आदेशों को वापस लेने की बजाय सरकार व स्वास्थ्य कर्मचारियों मे टकराव पैदा करके सरकार को बदनाम करने पर आमादा है। कर्मचारी नेताओं ने बताया कि जब स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी पहले ही बायोमैट्रिक आधारित अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं तो जियो फेंसिंग लोकेशन आधारित उपस्थिति के तहत दर्ज करवाने को कोई औचित्य नही बनता।
आदेशों का उल्लंघन Memorandum to the Civil Surgeon
उन्होंने इन आदेशों को अव्यवहारिक व गैर कानूनी तथा भारतीय संविधान में वर्णित निजता के अधिकारों का हनन एवं उच्चतम न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन भी बताया। इस मौके पर स्वास्थ्य यूनियनों के पदाधिकारियों ने बैठक करके 28 जुलाई तथा चार अगस्त के प्रस्तावित आन्दोलन की सफलता सुनिश्चित करने पर मंथन किया।
ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग
ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में