Martyr Flight Lieutenant Siddharth Yadav: शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव की स्मृति में किया गया पौधरोपण

0
74
Martyr Flight Lieutenant Siddharth Yadav
Martyr Flight Lieutenant Siddharth Yadav

आज समाज नेटवर्क, रेवाड़ी:

Martyr Flight Lieutenant Siddharth Yadav: स्थानीय सेक्टर-18 स्थित अमर बलिदानी फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव पार्क में उनकी 28वीं जयंती के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत सैकड़ों लोगों ने एकत्र होकर पौधे लगाए और देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की।

देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण दोनों का संदेश 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बावल विधायक डॉ. कृष्ण कुमार रहे। जिन्होंने शहीद के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण दोनों का संदेश देते हैं। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को वृक्षों की देखभाल का संकल्प भी दिलवाया।

पौधों का संरक्षण किया Martyr Flight Lieutenant Siddharth Yadav

इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजसेवी, युवा, स्थानीय नागरिक और विभिन्न संस्थाओं के सदस्य मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि शहीद सिद्धार्थ यादव की स्मृति को सदा जीवित रखने हेतु इस पार्क में लगाए गए पौधों का संरक्षण किया जाएगा।

पर्यावरण के प्रति जागरूकता Martyr Flight Lieutenant Siddharth Yadav

फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल उनके बलिदान को याद करने का एक माध्यम था, बल्कि समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में भी एक प्रेरणादायक कदम साबित हुआ।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : How To Clean Sofa: कम बजट में कैसे हो सकती है सोफ़े की सफ़ाई