मार्किट वाला मैगी मसाला अब घर पर Marketed Maggi Masala Now At Home

0
610
Marketed Maggi Masala Now At Home
Marketed Maggi Masala Now At Home

Marketed Maggi Masala Now At Home

आज समाज डिजिटल, अम्बाला :

Marketed Maggi Masala Now At Home : अगर आप को भी है मार्किट वाला मैगी मसाला पसन्द। तो आप के लिए है ये लेख। पढ़े और बनाये मार्किट वाला मैगी मसाला यह रही आपके लिए सीक्रेट रेसिपी मैगी मसाला डाले बिना नूडल्स का स्वाद अधूरा है। लेकिन बाजार में मिलने वाला मैगी मसाला सेहत के लिए बहुत हानिकारक होता है। इससे ब्रेन से लेकर पूरे नर्वस सिस्टम पर बुरा प्रभाव पड़ता है। लेकिन आप इस मसाले को घर पर भी तैयार कर सकते हैं। आई जानिए कैसे

मैगी मसाला बनाने की सामग्री Marketed Maggi Masala Now At Home

  • आधा छोटा चम्मच सौंठ
  • एक बड़ा चम्मच लहसुन पाउडर
  • एक छोटा चम्मच कॉर्नफलोर
  • एक बड़ा चम्मच प्याज पाउडर
  • एक बड़ा चम्मच धनिया पाउडर
  • एक चौथाई छोटा चम्मच मेथीदाना पाउडर
  • आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • एक छोटा चम्मच जीरा पाउडर
  • एक चौथाई छोटा चम्मच हल्दी
  • आधा छोटा चम्मच अमचूर
  • एक छोटा चम्मच गरम मसाला
  • एक छोटा चम्मच नमक
  • आधा छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • एक बड़ा चम्मच चीनी

मैगी मसाला बनाने की विधि Marketed Maggi Masala Now At Home

  1. मैगी मसाला पाउडर बनाने के लिए सबसे पहले मीडियम आंच में एक पैन गर्म करें।
  2.  इसमें सभी साबुत मसाले डालकर 4-5 मिनट तक आंच धीमी करके भून लें।
  3. फिर इन मसालों को एक प्लेट में निकाल कर ठंडा कर लें।
  4. जब मसाले ठंडे हो जाएं तो इन्हें मिक्सी में डालकर बारीक पीस लें।
  5. अब इसमें प्याज-लहसुन का पाउडर, कॉर्न फ्लोर, अमचूर, चीनी, सोंठ, हल्दी, चिली फ्लैक्स और नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  6. इस मसाले को छलनी से छान लें।
  7. आपका बाजार में मिलने वाला मैगी मसाला पाउडर तैयार है।

Marketed Maggi Masala Now At Home

आप इसे एक कंटेनर में भरकर रखें। अब आप इस मसाले का प्रयोग सिर्फ मैगी में ही नहीं, बल्कि अन्य तरह के नूडल्स, पास्ता व सब्जी आदि में उनका टेस्ट बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मसाले के प्रयोग से आपके व्यजंन (dish) का जायका तो बढ़ेगा ही, साथ ही यह आपके शरीर को किसी भी तरह का नुक्सान नहीं पहुंचाएगा।

also Read: मैकडोनॉल्ड (McDonald’s) जैसे फ्रेंच फ्राइस बनाये अब घर में बेहद आसान तरीका|…

also Readबची हुई ब्रेड से बनाए यह लजीज़ डिश 

also Read :स्प्राउट मूंग दाल, सलाद, सब्जी व स्नैक्स का करे काम

Also Read: खाना खजाना : घर पर फ्रूट केक बनाएं Make Fruit Cake At Home

Also Read: शिव-पार्वती का मिलन है महापर्व शिवरात्रि

Also Read: शिवरात्रि पर्व पर व्रती रखें अपनी सेहत का ख्याल

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE