Three Accused Of Murder Arrested हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार, रंजिश का बदला लेने के लिए की थी हत्या

0
441
Three Accused Of Murder Arrested

Three Accused Of Murder Arrested

इशिका ठाकुर, करनाल:
करनाल की सीआईए टू की टीम ने गोली मारकर हत्या करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस सबंध में ऊंचा समाना के रहने वाले वीरेंद्र उर्फ बंटी ने मधुबन में शिकायत दी थी। उसके अनुसार वे दो भाई और एक बहन हैं। छोटा भाई सुमित सुनार की दुकान पर काम करता है। एक दिन पहले उसके भाई ने बताया कि उसका अर्जुन, संदीप कोकी और रविंद्र उर्फ तन्नी के साथ झगडा हुआ था।

तीन लोगों ने दी थी मारने की धमकी Three Accused Of Murder Arrested

उन तीनों ने मिलकर सुमित को जान से मारने की बात कही थी। अगले दिन 21 फरवरी को उसके भाई का शव पास के ही एक खेत में पडा हुआ मिला। शिकायतकर्ता ने अपने भाई सुमित की हत्या करने का आरोप उपरोक्त तीनों व्यक्तियों पर लगाया। इस पर इस संबंध में उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ नामजद थाना मधुबन में धारा 302, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।

Three Accused Of Murder Arrested

तीनों आरोपी जिला करनाल के रहने वाले Three Accused Of Murder Arrested

मामले की गंभीरता देख जांच सीआईए टू को सौंपी। मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू इंचार्ज निरीक्षक के नेतृत्व में टीम ने मुख्य आरोपी अनुराग उर्फ अर्जुन को नजदीक रेलवे स्टेशन घरौंडा से गिरफ्तार कर लिया। जब सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों रविन्द्र व संदीप के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। इस पर दोनों आरोपियों रविन्द्र उर्फ तन्नी निवासी गांव नरूखेडी करनाल और संदीप उर्फ कोकी निवासी गांव ऊंचा समाना जिला करनाल को जी.टी. रोड कोहंड से गिरफ्तार किया।

कड़ी पूछताछ के बाद हुआ खुलासा Three Accused Of Murder Arrested

पूछताछ में आरोपियों ने अनुराग के साथ मिलकर हत्या की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। आरोपियों से पूछताछ व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी अनुराग व मृतक सुमित कुमार के बीच करीब एक वर्ष पहले किसी बात को लेकर झगडा हो गया था। उस झगडे के कारण आरोपी अनुराग ने रंजिश पाल रखी थी और बदला लेने का मन बना रखा था।

फोन करके बहाने से बुलाया Three Accused Of Murder Arrested

20 फरवरी को प्लान के अनुसार किसी व्यक्ति के फोन से सुमित को फोन करके किसी बहाने से बुलाया गया और उसके साथ पहले मारपीट की व बाद में गोली मारकर उसकी हत्या करके मौका से फरार हो गये। आरोपियों को आज पेश अदालत करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। दौराने रिमाण्ड आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जायेगी व वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल आदि को बरामद किया जाएगा।

Three Accused Of Murder Arrested

Read Also : हरियाणवी संस्कृति का आनंद लेने उमड़ी भीड़ Enjoy Haryanvi Culture

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE