Manipur News: जिरीबाम में 3 महिलाओं व 3 लोगों की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

0
70
Manipur News
Manipur News: जिरीबाम में 3 महिलाओं व 3 लोगों की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
  • हत्या के बाद नदी में फेंक दिए थे शव

Jiribam Massacre Update, (आज समाज), इंफाल: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मणिपुर के जिरीबाम में तीन महिलाओं और बच्चों की नृशंस हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पिछले साल जिरीबाम में तीन महिलाओं और तीन ही बच्चों की बेहरमी से हत्या कर दी गई थी और शव बराक नदी में फेंक दिए थे।

थंगलीनलाल हमार की गिरफ्तारी के तुरंत बाद हुई गिरफ्तारी 

एनआईए द्वारा शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक मुख्य आरोपी लालरोसंग हमार उर्फ रोसांग को और असम के कछार निवासी दिलखोश ग्रांट को गुरुवार को मिजोरम के एजल से गिरफ्तार किया गया। लालरोसंग मोइनाथोल गांव का रहने वाला है। जांच एजेंसी ने बयान में कहा है कि यह गिरफ्तारी एक अन्य आरोपी, थंगलीनलाल हमार की गिरफ्तारी के तुरंत बाद हुई है, जिसे एनआईए और असम पुलिस की एक संयुक्त टीम ने एजल से ही गिरफ्तार किया था।

मोबाइल फोन और एक सिम कार्ड जब्त

एनआईए ने कहा कि थंगलीनलाल की तरह, लालरोसंग भी इस जघन्य अपराध में एक सक्रिय साजिशकर्ता था। बयान में कहा गया है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने उसके पास से एक मोबाइल फोन और एक सिम कार्ड जब्त किया है और मामले की अपनी निरंतर जाँच के तहत उसकी जाँच कर रही है।

11 नवंबर को की गई थी छह हत्याएं

एनआईए के बयान के अनुसार पिछले साल 11 नवंबर को जिरीबाम जिÞले के बोरेबेकरा इलाके में तीन महिलाओं और तीन बच्चों का अपहरण कर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इसके बाद शवों को बराक नदी में फेंक दिया गया था।

ये भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: कुलगाम के अखल में मुठभेड़, एक आतंकवादी मार गिराया