Mallikarjun Kharge ने प्रधानमंत्री मोदी और उनके पिता पर दिया विवादित बयान

0
279
Mallikarjun Kharge
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे।

Aaj Samaj (आज समाज), Mallikarjun Kharge, नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। इस बार उन्होंने न केवल प्रधानमंत्री पर हमला बोला बल्कि उनके पिता के बारे में भी विवादित शब्द कह डाले। खड़गे ने एक चुनावी सभा के दौरान कहा, मोदी झूठ है।

  • चुनावी सभा में की टिप्पणी

‘प्राइम मिनिस्टर एक तरफ, प्राइम मिनिस्टर का बाप वो भी झूठ’

कांग्रेस अध्यक्ष ने सभा में मौजूद लोगों से कहा, हम जब यह बात बोलते हैं तो आप में से चंद लोग गुस्से में आते हैं। आप कहते हैं कि प्रधानमंत्री को ऐसा कैसे बोलें। खड़गे ने कहा, मैं कहता हूं प्राइम मिनिस्टर एक तरफ और प्राइम मिनिस्टर का बाप यहां बैठा वो भी झूठ।

दो राज्यों में अभी चुनाव होना बाकी

बता दें कि इस महीने के अंत तक पांच राज्य में चुनाव पूरा हो जाएगा। जिसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम शामिल है। हालांकि मध्यप्रदेश, छ्त्तीसगढ़ और मिजोरम में मतदान पूरा हो चुका है। वहीं राजस्थान और तेलंगाना में अभी मतदान बाकी है। सारे राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। पांच राज्यों में चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो चुका है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.