NUH NEWS (ADARSH GARG) :  सामुदायिक केंद्र नूंह में आयोजित जिला स्तरीय बाल महोत्सव-2024 की शुरुआत उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष धीरेंद्र खडग़टा ने दीप प्रज्वलित कर की।
धीरेंद्र खडग़टा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में नशा एक सामाजिक कुरीति बनता जा रहा है समाज को नशे से मुक्त करने के लिए हमें अपने बच्चों को जागरूक करना होगा ।
उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बाल कल्याण परिषद द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है , जिससे उभरती हुई प्रतिभाओं को आगे बढऩे का मौका मिलता है।आज इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इस तरह के कार्यक्रमों को देखकर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है कि जिला बाल कल्याण परिषद इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करके बच्चों का सर्वांगीण विकास कर रही है। बच्चों की प्रस्तुतियां देखकर उन्होंने विचार व्यक्त किया कि मेवात में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।
जिला बाल कल्याण अधिकारी एस एल खत्री ने अध्यक्षता करते हुए बच्चों को अपना शुभाशीष दिया और आवाहन किया कि बाल महोत्सव 2024 का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अधिक से अधिक प्रतिभागी बनाना है और बच्चों के लिए यह सुगम एवं अच्छा प्लेटफार्म है अत: बच्चों को इसमे अधिक से अधिक भाग लेकर सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए। जिला बाल अधिकारी श्री एस एल खत्री ने जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के बारे में विस्तार से बताया, कि बाल महोत्सव की प्रतियोगिताओं को चार ग्रुपों में करवाया जा रहा है, जो ग्रुप 1- कक्षा 1 से 5, ग्रुप 2 – कक्षा 6 से 8, ग्रुप 3- कक्षा 9 से 10 व ग्रुप 4- कक्षा 11 से 12 तक रखा गया। आज की प्रतियोगिताओं में समूह नृत्य ग्रुप 3 में, एकल नृत्य ग्रुप 1 और ग्रुप 3, क्ले मॉडलिंग ग्रुप 1 और 2 में, कार्ड मेकिंग ग्रुप 1 में, कैंडल/दिया डेकोरेशन ग्रुप 2 में और थाली पूजन/कलश डेकोरेशन ग्रुप 3 और 4 में, प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आज की प्रतियोगिताओं में नूंह जिले के लगभग 74 स्कूलों के लगभग 600 बच्चों व उनके साथ आये एस्कोर्ट व अभिभावकों ने भाग लिया।
निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ सुलक्षणा,वीणा कुमारी, अलका, रविन्द्र कुमार, श्पूनम , सिमा, गीता, सुनील कुमार, सविता, मंजू, प्रतिभा, राकेश कुमार, व ओमबीर सिंह ने निभाई। आज की प्रतियोगिताओं में मंच का संचालन असरफ मेवाती एवं पिंकी यादव ने किया। कार्यक्रम के अवसर पर, बालभवन स्टाफ में, अनिल मोरवाल, कार्यक्रम अधिकारी, लोकेश कुमार, अनिल दांगी, प्रदीप कुमार, लोकेन्द्र जैमन, रामेहर सिंह , इकबाल, रिजवान, ज्योति, अंजना, हेमलता, आशा, प्रीति, संगीता, दीपक , मुकेश, एकता, सुमन ,सागर व राहुल आदि की मौजूदगी रही।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल, जिला बाल कल्याण अधिकारी सुंदर लाल खत्री, सीडब्ल्यूजी के चैयरमेन राजेश छौकर, बाल कल्याण समिति के आजीवन सदस्य जी.एस. मलिक, मीना ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
—
—
Sign in
                            Welcome! Log into your account
                            
                            
                            
                            Forgot your password? Get help
                            
                            
                            
                            
                        Password recovery
                            Recover your password
                            
                            
                            A password will be e-mailed to you.
                        
