Mahila Mahapanchayat: दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर पहलवानों को हिरासत में लिया, टेंट भी हटाए

0
432
Mahila Mahapanchayat
दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर पहलवानों को हिरासत में लिया, टेंट भी हटाए

Aaj Samaj (आज समाज), Mahila Mahapanchayat, नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के खिलाफ आज सख्त कार्रवाई की। पुलिस ने पहलवानों सहित सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। दरअसल पहलवानों ने नए संसद भवन के सामने रविवार को महिला सम्मान महापंचायत करने का ऐलान किया था। पुलिस ने नए संसद भवन के समक्ष महापंचायत करने की अनुमति नहीं दी थी, इसके बावजूद जब पहलवान जब नए संसद भवन की ओर मार्च कर रहे थे, तभी पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया।

  • नए संसद भवन का कूच करने पर कार्रवाई

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ हैं यौन उत्पीड़न के आरोप

पहलवानों ने जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन के लिए जो टेंट लगाए थे, पुलिस ने वे भी हटा दिए हैं। बता दें कि विनेश व संगीता फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया व अन्य महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं और बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान पिछले लगभग 35 दिन से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। आज जब नए संसद भवन का उद्घाटन था, इस मौके पर पहलवानों ने वहां महिला महापंचायत का ऐलान किया था।

पहलवानों के ऐलान को देखते दिल्ली की सीमाएं सील की

पहलवानों के ऐलान को देखते हुए पुलिस ने दिल्ली की सीमाओं पर को भी सील कर दिया था। हरियाणा-पंजाब व यूपी से दिल्ली की तरफ बढ़ रहे पहलवान समर्थक महिलाओं व अन्य को भी दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया गया। खाप पंचायतों के आह्वान पर महिला महापंचायत में शामिल होने के लिए किसान व महिलाएं राज्यों से दिल्ली जा रही थीं। हरियाणा में कई जगह इन लोगों को रोक लिया गया। उधर यूपी गेट पर किसान नेता राकेश टिकैत को रोक लिया गया। इसके अलावा कई नेताओं को नजरबंद कर दिया गया था।

पहलवानों ने कानून का उल्लंघन किया : पुलिस

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा पहलवानों के कानून का उल्लंघन किया है इसलिए उन्हें जबरन हटाना पड़ा। उन्होंने कहा, अब पहलवानों को दोबारा जंतर-मंतर पर नहीं आने दिया जाएगा। अगर कोई यहां आने की कोशिश करेगा तो पुलिस उसपर कार्रवाई करेगी। मुख्यालय सूत्रों के मुताबिक सुबह करीब 11.30 बजे पहलवान जब बैरिकेड को कूद कर इधर उधर जाने लगे तब मुख्यालय से दिल्ली पुलिस को सारे पहलवानों को जंतर मंतर से तुरंत हटा देने के निर्देश मिले। इसके बाद करीब 200 की संख्या में पहलवान और उनके समर्थकों को पुलिस ने बिना बल प्रयोग और लाठी चार्ज किए हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें :  PM Modi Address: नए भारत के सृजन का आधार बनेगा संसद का नया भवन : प्रधानमंत्री

यह भी पढ़ें : New Parliament Building Inauguration: पीएम ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन, दंडवत प्रणाम के बाद स्थापित किया ‘सेंगोल’

यह भी पढ़ें : Earthquake News: जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली तक भूकंप के झटके, 5.2 रही तीव्रता

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE