PM Modi Address: नए भारत के सृजन का आधार बनेगा संसद का नया भवन : प्रधानमंत्री

0
329
PM Modi Address
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Address, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नया संसद भवन के उद्घाटन पर संबोधित करते हुए कहा, संसद का यह भवन नए भारत के सृजन का आधार बनेगा। उन्होंने कहा कि हर देश की विकास यात्रा में कुछ पल ऐसे आते हैं, जो हमेशा के लिए अमर हो जाते हैं। आज 28 मई 2023 का यह दिन ऐसा ही शुभ अवसर है। देश आजादी के 75 वर्ष होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है और इस बीच भारत के लोगों ने अपने लोकतंत्र को संसद के नए भवन का उपहार दिया है। पीएम ने अंग्रेजों से सत्ता हस्तातंरण के प्रतीक सेंगोल को भी संसद में लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के बगल में स्थापित किया।

  • सेंगोल लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के बगल में स्थापित किया

संसद भवन में होने वाला हर निर्णय भविष्य को संवारने वाला

पीएम ने कहा कि साथियों ये केवल एक भवन नहीं है बल्कि एक राष्ट्र के रूप में हम सभी के लिए 140 करोड़ आबादी का संकल्प ही इसकी की प्राण प्रतिष्ठा है। यहां होने वाला हर निर्णय ही, आने वाले समय को संवारने वाला है। संसद की हर दीवार, इसका कण-कण गरीब के कल्याण के लिए समर्पित है। संसद की सेंगोल की स्थापना को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि महान चोल साम्राज्य में सेंगोल को कर्तव्य पथ का, सेवा पथ का, राष्ट्रपथ का प्रतीक माना जाता था। राजाजी और आदिनम के संतों के मार्गदर्शन में यही सेंगोल सत्ता के हस्तांतरण का प्रतीक बना था। उन्होंने कहा, जब भी संसद भवन में कार्यवाही शुरू होगी, यह सेंगोल हम सभी को प्रेरणा देता रहेगा।

नौ साल में गरीबों के लिए चार करोड़ घर बनने का संतोष

पीएम मोदी ने कहा, बीते 9 साल गरीबों के कल्याण के लिए रहे हैं। उन्होंने कहा, मुझे पिछले नौ साल में गरीबों के लिए चार करोड़ घर बनने का संतोष है। हम जब इस भव्य इमारत को देखकर अपना सिर ऊंचा कर रहे हैं, तो हम नौ साल में बने 11 करोड़ शौचालय को देखकर गर्व कर रहे हैं। इसी के साथ 9 साल में चार लाख किमी से ज्यादा सड़कों का निर्माण किया गया है। मोदी ने कहा, हमने चार साल में अमृत सरोवरों का निर्माण किया। 30000 से ज्यादा पंचायत भवन भी बनाए हैं। यानी पंचायत भवन से लेकर संसद भवन तक हमारी निष्ठा एक ही है। हमारी प्रेरणा एक रही है। देश का विकास, देश के लोगों का विकास।

भवन के कण-कण में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना के दर्शन

मोदी ने कहा, नए संसद भवन को देखकर हर भारतीय गौरव से भरा हुआ है। हमारे देश के अलग-अलग हिस्सों की जो विविधता है, इस नए भवन ने उन सबको समाहित किया है। इसमें राजस्थान से लाए बलवा पत्थर लगाए गए हैं। ये जो लकड़ी का काम है, वह महाराष्ट्र से आई है। यूपी में भदोही के कारीगरों ने अपने हाथ से कालीनों को बुना है। एक तरह से इस भवन के कण-कण में हमें एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना के दर्शन हुए हैं।

समय की जरूरत था निर्माण

पीएम मोदी ने कहा कि साथियों संसद के पुराने भवन में सभी के लिए अपने कार्यों को पूरा करना मुश्किल हो रहा था, यह हम सभी जानते हैं। तकनीक, बैठने की जगह से जुड़ी चुनौतियां थीं। हमें यह भी देखना था कि आने वाले समय में सीटों की संख्या बढ़ेगी, सांसदों की संख्या बढ़ेगी तो वे कहां बैठेंगे। इसलिए यह समय की जरूरत थी कि संसद के नए भवन का निर्माण किया जाए। पीएम ने कहा कि इस नई इमारत के लिए करीब 60 हजार श्रमिकों ने अपना पसीना बहाया है। उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि इनके श्रम को समर्पित एक डिजिटल गैलरी भी संसद में बनाई गई है। विश्व में शायद यह पहली बार हुआ होगा।

नई बिल्डिंग में विरासत भी वास्तु भी

प्रधानमंत्री ने कहा, संसद के नए भवन में विरासत भी है और वास्तु भी है। इसमें कला भी है, कौशल भी है। ांस्कृति भी है और संविधान के स्वर भी हैं। आप देख रहे हैं कि लोकसभा का आंतरिक हिस्सा राष्ट्रीय पक्षी मोर पर आधारित है। राज्यसभा का आंतरिक हिस्सा राष्ट्रीय फूल कमल पर आधारित है और संसद के प्रांगण में हमारा राष्ट्रीय वृक्ष बरगद भी है। सुविधाओं व तकनीक का भी खास ध्यान रखा गया है। आप देख सकते हैं कि इस वक्त भी सूर्य का प्रकाश सीधे आ रहा है।

यह भी पढ़ें : New Parliament Building Inauguration: पीएम ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन, दंडवत प्रणाम के बाद स्थापित किया ‘सेंगोल’

यह भी पढ़ें : Earthquake News: जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली तक भूकंप के झटके, 5.2 रही तीव्रता

यह भी पढ़ें : Wrestler Protests Update: नए संसद भवन के सामने महिला महापंचायत का कूच कर रहे कई समर्थकों को हिरासत में लिया

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE