Mahendergarh News: महेंद्रगढ़ का जवान उत्तर प्रदेश में शहीद

0
100
Mahendergarh News: महेंद्रगढ़ का जवान उत्तर प्रदेश में शहीद
Mahendergarh News: महेंद्रगढ़ का जवान उत्तर प्रदेश में शहीद

आज गांव लाया गया पार्थिक शरीर, राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
Mahendergarh News (आज समाज) महेंद्रगढ़: हरियाणा के महेंद्रगढ़ का जवान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक सड़क हादसे में शहीद हो गया। शहीद जवान धर्मवीर सिंह 2009 में आईटीबीपी में भर्ती हुआ था। धर्मवीर सिंह उर्फ फौजी आईटीबीपी की 50वीं बटालियन में रामगढ़, उत्तर प्रदेश में तैनात था। वह आईटीबीपी एकेडमी, मसूरी से अटैच थे। परिजनों ने बताया है कि मसूरी से दवाई लाते समय सहारनपुर के पास हादसा हो गया, जिसमें धर्मवीर गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वह रविवार को शहीद हुए। परिजनों का कहना है कि धर्मवीर की पत्नी 7 महीने की गर्भवती है। शहीद जवान का पार्थिक शरीर आज उनके पैतृक गांव ढाणी बास किरारोद लाया गया, जहां पूरे सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया गया। जवान के बेटे ने चिता को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।

विधायक ओमप्रकाश ने दी श्रद्धांजलि

शहीद के अंतिम संस्कार में नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव भी पहुंचे। उन्होंने शोक प्रकट करते हुए कहा कि यह बहुत बड़ी विडंबना है कि इनके परिवार में छोटे-छोटे बच्चे हैं। भगवान सबका रखवाला होता है। भगवान सबकी रक्षा करेगा।

पत्नी गर्भवती

शहीद के बड़े बेटे अंश ने कहा कि वह 13 साल का है और एक प्राइवेट स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ता है। वहीं, उसकी 11 साल की एक छोटी बहन अंशिका है, जो छठी कक्षा में पढ़ती है। परिजनों के मुताबिक, धर्मवीर का तीसरा बच्चा उनकी पत्नी पिंकी के गर्भ में है।

शहीद का एक भाई योगा टीचर, दूसरा प्रोफेसर

धर्मवीर के 2 भाई हैं। दोनों ही शादीशुदा हैं। इनमें से एक नरेंद्र सिंह हैं जो योग टीचर हैं। वहीं, दूसरे भाई अजय सिंह हैं, जो कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। जबकि, शहीद के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा सीईटी एग्जाम: आंसर की के बाद अभ्यर्थी दर्ज करवा सकेंगे आपत्तियां