Mahendragarh News : नालंदा स्कूल के 38 विद्यार्थियों का सैनिक स्कूल में चयन, स्कूल प्रबंधन ने किया सम्मानित

0
85
Mahendragarh News : नालंदा स्कूल के 38 विद्यार्थियों का सैनिक स्कूल में चयन, स्कूल प्रबंधन ने किया सम्मानित
सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में चयनित विद्यार्थी नालंदा स्टाफ के साथ।

(Mahendragarh News) सतनाली। खंड के गांव डालनवास स्थित नालंदा वि‌द्या निकेतन वरिष्ठ माध्यमिक वि‌द्यालय के 38 वि‌द्यार्थियों ने सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा को क्वालिफाई कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। विद्यालय के विद्यार्थियों की इस कामयाबी पर विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों में खुशी का माहौल है तथा उन्होंने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

सभी विद्यार्थियों के माता-पिता एवं स्टाफ को बधाइयां दी

प्राचार्य प्रविन्द्र भालोठिया ने बताया कि जनवरी में आयोजित की गई सैनिक स्कूल की प्रवेश-परीक्षा में कक्षा छठी के प्रथम तीन विद्यार्थी क्रमशः यश पुत्र कृष्ण, अक्षिता पुत्री नवीन, रितिका पुत्री सुरेन्द्र रहे। नौंवी कक्षा के प्रथम तीन विद्यार्थी क्रमशः नैतिक पुत्र संजय, ऋषिपाल पुत्र जितेन्द्र, मिनाक्षा पुत्री संजय रहे।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक समिति सदस्य जय सिंह फौगाट एवं चेयरमैन विक्रम लांबा ने सभी विद्यार्थियों के माता-पिता एवं स्टाफ को बधाइयां दी। इसी कड़ी में महावीर लांबा ने भी इस सफलता का श्रेय बच्चों तथा विद्यालय के समर्पित स्टाफ को दिया। इस अवसर पर श्री मंजीत लांबा, शर्मिला डालनवास, चिराग सतनाली, स्नेहलता कादमा, निशु , प्रवीण, सुरेन्द्र बारड़ा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : Mahendragarh News : सतनाली में भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर शोभा व कलश यात्रा का आयोजन