Loan without CIBIL score : CIBIL स्कोर ख़राब होने पर भी कैसे करे पैसो का इंतेज़ाम, आइये जाने

0
84
Loan without CIBIL score : CIBIL स्कोर ख़राब होने पर भी कैसे करे पैसो का इंतेज़ाम, आइये जाने
Loan without CIBIL score : CIBIL स्कोर ख़राब होने पर भी कैसे करे पैसो का इंतेज़ाम, आइये जाने

Loan without CIBIL score : आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति के पास पर्यापत मात्रा में राशि नहीं होती की वह आकस्मिक परिस्तिथियों का सामना कर सके। इसलिए हमें लोन की आवशकता पड़ती है। लोन के माध्यम से हमें एक निश्चित राशि किसी निश्चित ब्याज दर पर प्रदान की जाती है।

आपको बता दे की लोन के लिए भी CIBIL स्कोर बहुत अहम होता है। दुर्भाग्यवश अगर आपका CIBIL स्कोर ख़राब है तो आपको लोन लेने में परेशानी हो सकती है। बैंक CIBIL स्कोर को विश्वसनीयता का पैमाना मानते हैं और इसे चेक करने के बाद ही आम आदमी को लोन दिया जा सकता है।ऐसे कई विकल्प मौजूद हैं, जिनके जरिए आप खराब CIBIL स्कोर के बावजूद लोन पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं उन 5 जुगाड़ों के बारे में जिनकी मदद से आप पैसों का इंतजाम कर सकते हैं।

एनबीएफसी से ले सकते हैं मदद

अगर आपका सिबिल स्कोर खराब होने की वजह से आपको बैंक से लोन नहीं मिल पा रहा है और आपको तुरंत पैसों की जरूरत है, तो आप एनबीएफसी में अप्लाई कर सकते हैं। अगर आपका सिबिल स्कोर कम है, तो भी आप यहां से लोन ले सकते हैं। हालांकि, इसकी ब्याज दरें बैंक से ज्यादा हो सकती हैं। लोन लेने से पहले ब्याज दर जरूर चेक कर लें।

गोल्ड लोन एक अच्छा विकल्प हो सकता है

अगर आपके पास सोने के गहने या बिस्किट आदि हैं, तो आप इस पर भी लोन ले सकते हैं। आपको बता दें कि गोल्ड लोन को सिक्योर्ड लोन की श्रेणी में रखा जाता है।

इसके जरिए आप सोने की मौजूदा कीमत का 75 फीसदी तक लोन ले सकते हैं। खास बात यह है कि इस प्रक्रिया में ज्यादा कागजी कार्रवाई नहीं होती और न ही आपका सिबिल स्कोर देखा जाता है। आसान भाषा में आप इसे ऐसे समझ सकते हैं कि लोन लेने के लिए आपको अपना सोना गिरवी रखना पड़ता है।

जमा योजनाओं पर लोन

अगर आपने पहले से एफडी करा रखी है, या एलआईसी या पीपीएफ जैसी योजनाओं में निवेश किया है, तो आप उन पर भी लोन ले सकते हैं।

इसके लिए खास नियम यह है कि आपको आपकी जमा राशि के आधार पर ही लोन दिया जाता है। साथ ही इस लोन को चुकाने के लिए एक समय सीमा भी दी जाती है। अगर आपका पीपीएफ अकाउंट कम से कम एक वित्तीय वर्ष पुराना है, तो आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ज्वाइंट लोन का चुने विकल्प 

अगर आपकी इनकम काफी अच्छी है और सिबिल स्कोर कम होने की वजह से आपको बैंक से लोन लेने में दिक्कत आ रही है, तो आप ज्वाइंट लोन का विकल्प चुन सकते हैं। आप चाहें तो किसी को अपना गारंटर बना सकते हैं।

अगर आपके गारंटर या ज्वाइंट लोन होल्डर का सिबिल स्कोर अच्छा है, तो आप ज्वाइंट लोन का लाभ आसानी से उठा सकते हैं। इसका एक और फायदा यह है कि अगर आपकी सह-आवेदक कोई महिला है, तो आपको ब्याज दरों में कुछ छूट मिल सकती है।

यह भी पढ़ें : LIC’s Jeevan Utsav Policy : क्या है LIC की जीवन उत्सव पॉलिसी ,आइये जाने मुख्य लाभ