Liquor was Being Sold at the Hotel: होटल पर बेच रहा था शराब, पुलिस ने अवैध शराब सहित किया काबू

0
83
Liquor was Being Sold at the Hotel
Liquor was Being Sold at the Hotel

आज समाज नेटवर्क, रेवाड़ी:

Liquor was Being Sold at the Hotel: थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव महेश्वरी गोयल कालोनी निवासी विकास कौशिक के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 155 बोतल देशी व 13 बोतल अग्रेजी शराब बरामद की है।

आरोपी को काबू कर लिया 

जांचकर्ता ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि भिवाडी मोड स्थित एक होटल पर विकास कौशिक निवासी गोयल कालोनी गांव महेश्वरी अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना के बाद तुरन्त रेडिग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंचकर आरोपी को काबू कर लिया गया। जिसकी पहचान विकास कौशिक के रूप में हुई।

होटल की तलाशी लेने पर बरामद Liquor was Being Sold at the Hotel

पुलिस द्वारा होटल की तलाशी लेने पर 155 बोतल देशी व 13 बोतल अग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी विकास कौशिक को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : How To Clean Sofa: कम बजट में कैसे हो सकती है सोफ़े की सफ़ाई