Punjab Weather Update : पंजाब में आज कई जगह हल्की बारिश की संभावना

0
464
Punjab Weather Update : पंजाब में आज कई जगह हल्की बारिश की संभावना
Punjab Weather Update : पंजाब में आज कई जगह हल्की बारिश की संभावना

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठंड

Punjab Weather Update (आज समाज), चंडीगढ़ : उत्तर भारत में सर्दी पूरे चरम पर है। एक तरफ जहां कोहरा लोगों को परेशान कर रहा है तो दूसरी तरफ कुछ दिनों के अंतराल पर बारिश भी हो रही है। जिससे दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है और लोग घरों में दुबकने पर मजबूर हो रहे हैं। आज भी पंजाब के कई हिस्सों में बारिश होने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ जल्द ही सक्रिय होने वाला है जिसका प्रभाव पंजाब सहित पूरे उत्तर पश्चिम भारत में देखने को मिलेगा। इसके प्रभाव के चलते 10 से 12 जनवरी तक पंजाब में कई जगहों पर बारिश होगी जिससे सर्दी का प्रकोप और भी ज्यादा होगा।

पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं

पश्चिम हिमालयी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में चोटियों पर भारी हिमपात हुआ है। इससे इन राज्यों के साथ ही आसपास के अन्य मैदानी राज्यों में ठंड बढ़ गई है। जम्मू-कश्मीर व हिमाचल से आने वाली हवाएं पंजाब में सर्दी को और भी ज्यादा बढ़ा रही हैं। प्रदेश में अगले तीन दिन धुंध को लेकर आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

कोहरे से यातायात रहा प्रभावित

घना कोहरा छाने से पंजाब में सड़क, रेल व हवाई यातायात प्रभावित हो रहा है। सड़कों पर जहां वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं तो वहीं दर्जनों रेलगाड़ियां कई-कई घटें की देरी से चल रही हैं। वहीं कोहरे के कारण अमृतसर व मोहाली एयरपोर्ट से संचालित होने वाली उड़ानों के संचालन पर भी प्रभाव पड़ा है और वे भी काफी देरी से संचालित हो रहीं हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के बाद डल्लेवाल की सुरक्षा बढ़ाई