गर्मियों में छाछ पीना क्यों है फायदेमंद? जानिए इसके कुछ फायदे और बनाने की विधि: Benefits Of Buttermilk

0
1207
Benefits Of Buttermilk
Benefits Of Buttermilk

आज समाज डिजिटल, अंबाला :

Benefits Of Buttermilk: न्यूट्रिशियंस से भरपूर छाछ को गर्मी के दिनों में बहुत लाभदायक माना जाता है। यह शरीर को हाइड्रेटेड बनाए रखने के साथ प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, सोडियम और विटामिन बी-12 जैसे अति आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता है। पेट को ठीक रखने और आंतों की सेहत को बेहतर बनाए रखने के लिए छाछ का सेवन किया जा सकता है। कुछ लोगों को मीठी छाछ पसंद होती है तो कुछ इसे काला नमक, पुदीना, जीरा पाउडर और चाट मसाला डालकर पीना पसंद करते हैं। तो पहले जानते है छाछ पीने के फायदों के बारे में…

Read Also : बिजली निगम फर्जीवाड़े में पानीपत पुलिस की दबिश, एक कर्मचारी को ले गई साथ

कोलेस्ट्रॉल को रखता है कंट्रोल (Benefits Of Buttermilk)

छाछ में मौजूद पोषक तत्व कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित रखकर हृदय रोगों के जोखिम को कम करने में सहायक हो सकते हैं। हाई कोलेस्ट्रॉल, हृदय रोगों का प्रमुख कारण माना जाता है।

पाचनतंत्र के लिए (Benefits Of Buttermilk)

खाना खाने के बाद छाछ का सेवन करना पाचन के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। छाछ में विटामिन ए, बी, सी, ई और के होता है और इसका सेवन शरीर के पोषक तत्वों की कमी पूरी करता है। जिन लोगों में रोगों से लड़ने की क्षमता कमजोर होती है, उनलोगों के लिए छाछ का सेवन जरूरी है।

शरीर में पानी का संतुलन बनाए रखने में (Benefits Of Buttermilk)

छाछ पीने से गर्मी से लड़ने और शरीर में पानी का संतुलन बनाए रखने में मदद मिल सकती है। छाछ का सेवन करना आपको गर्मी के कारण होने वाले निर्जलीकरण की समस्या से बचाने में काफी मददगार हो सकता है। छाछ में इलेक्ट्रोलाइट्स, विशेष रूप से पोटैशियम और पानी की मात्रा अधिक होती है, जिसका सेवन करना आपके लिए विशेष लाभकारी हो सकता है।

हड्डियों के लिए फायदेमंद (Benefits Of Buttermilk)

हड्डियों की मजबूती बनाए रखने और ऑस्टियोपोरोसिस जैसे रोगों के खतरे को कम करने में छाछ का सेवन महत्वपूर्ण हो सकता है। छाछ कैल्शियम और फास्फोरस का अच्छा स्रोत है, साथ ही इसमें विटामिन-डी भी मौजूद होता है। यह सभी पोषक तत्व इसे हड्डियों के लिए काफी फायदेमंद बनाते हैं।

छाछ बनाने की सामग्री व विधि (How to prepare Buttermilk)

  •   275 ग्राम दही
  • आधा छोटी चम्मच भुना जीरा पाउडर
  • 1 छोटी चम्मच नमक
  • 200 मिली लीटर पानी

विधि: सबसे पहले दही को मथानी से मथ ले, उसके बाद पानी मिलाकर मथानी से अच्छी तरह फिर मथ ले। अब नमक व भुना जीरा पाउडर मिलाए। उसको अच्छी से मथ ले।आपका स्वादिष्ट नमकीन छाछ (लस्सी) तैयार है। गिलास में निकाले और फ्रीज़ में कुछ देर ठंडा होने के लिए रख दे।

Read Also : गरीब बच्चों का दाखिला घर के नजदीक के स्कूल में होगा : चौधरी कंवरपाल गुर्जर

Read Also : होम्योपैथिक चिकित्सा कैम्प में योग एवं होम्योपैथिक के बताए लाभ: Homeopathic Medicine Camp

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE