Rahul Gandhi Punjab Visit : नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज पंजाब के बाढ़ पीड़ितों से मिलेंगे

0
66
Rahul Gandhi Punjab Visit : नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज पंजाब के बाढ़ पीड़ितों से मिलेंगे
Rahul Gandhi Punjab Visit : नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज पंजाब के बाढ़ पीड़ितों से मिलेंगे

कांग्रेस नेता बाढ़ से खराब हुई धान की फसल का भी लेंगे जायजा

Rahul Gandhi Punjab Visit (आज समाज), नई दिल्ली : पंजाब में आई बाढ़ के बाद उपजे हालात का जायजा लेने के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज पंजाब आ रहे हैं। अपने इस दौरे के दौरान कांग्रेस नेता सीमावर्ती जिलों अमृतसर और गुरदासपुर का दौरा करेंगे और वहां पर बाढ़ के बाद पैदा हुई स्थिति का अवलोकन करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात भी करेंगे। साथ ही बाढ़ से खराब हुई धान की फसल के नुकसान का भी जायजा लेंगे। सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह श्री गुरु रामदास इंटरनेश्नल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और यहां से सीधा अजनाला, रमदास के गांव में जाकर लोगों से मुलाकात करेंगे।

राहुल गांधी पीएम से की थी यह अपील

इसके बाद वह गुरदासपुर जाएंगे और वहां के हालातों का जायजा लेंगे। इसके साथ ही किसानों से भी मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर पंजाब सहित हिमाचल प्रदेश, उतराखंड, जम्मू-कश्मीर में आई बाढ़ पर गहरी चिंता व्यक्त की और साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि इस संकट की घड़ी में लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाई जाए। उन्होंने लिखा कि इन सभी प्रभावित इलाकों के लिए राहत पैकेज जारी किया जाए और लोगों के पुनर्वास के लिए पुख्ता कदम उठाए जाएं।

राहुल के दौरे से पहले ही राजनीति शुरू

वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी के पंजाब दौरे से पहले ही राजनीति बयानबाजी शुरू हो चुकी है। राहुल गांधी के पंजाब दौरे पर लुधियाना के पूर्व सांसद और राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने तंज कसा है। बिट्टू ने सोशल मीडिया पर लिखा कि राहुल गांधी पंजाब आ रहे हैं। जब उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव हो रहे थे, तब वह छुट्टियों का आनंद लेने में व्यस्त थे। जब पंजाब डूब रहा था और लोग रो रहे थे तो वह मलेशिया घूम रहे थे।

प्रधानमंत्री कर चुके 1600 करोड़ी की मदद की घोषणा

पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पिछले दिनों पंजाब दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने बाढ़ग्रस्त एरिया का दौरा किया था और पंजाब को 1600 करोड़ रुपए की विशेष मदद करने की घोषणा की थी। अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी ने गुरदासपुर में किसानों और बाढ़ बचाव कार्यों में जुटे कर्मचारियों से भी मुलाकात की थी।

ये भी पढ़ें : PM Modi News : प्रधानमंत्री आज सशस्त्र बलों के संयुक्त सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन