Lata Mangeshkar’s health is improving: लता मंगेशकर की सेहत में हो रहा है सुधार

0
513

एजेंसी,नई दिल्ली। खराब तबीयत के चलते अस्पताल में भर्ती हुई स्वर सम्राज्ञी भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर का अब भी इलाज चल रहा हैं। उन्हें अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके स्वास्थ्य में अच्छा सुधार हो रहा है। दरअसल पिछले सप्ताह सांस में दिक्कत के चलते लता मंगेशकर को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया। जिसके बाद से ही उनका वहां इलाज चल रहा है। अस्पताल के एक भीतरी सूत्र ने भाषा से कहा, ‘उनके स्वास्थ्य में अच्छा सुधार हो रहा है। वह अब भी अस्पताल के आईसीयू में हैं। रविवार रात तक वेंटिलेटर पर ही थीं, लेकिन सूत्र यह पुष्टि नहीं कर सका कि स्वर सम्राज्ञी अब भी वेंटिलेटर पर हैं या नहीं। इन सबके बीच लता दीदी के सभी चाहनेवाले यही प्रार्थना कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द अस्पताल से बाहर आ जाए। लता मंगेशकर की छोटी बहन उषा मंगेशकर ने कहा कि पूरा घर डॉक्टरों के आदेश का इंतजार कर रहा है।