Chandigarh News Update : लैंड पूलिंग नीति पूरी तरह किसान हितैषी : मान

0
93
Chandigarh News Update : लैंड पूलिंग नीति पूरी तरह किसान हितैषी : मान
Chandigarh News Update : लैंड पूलिंग नीति पूरी तरह किसान हितैषी : मान

कहा, विपक्षी नेता इस नीति को लेकर लोगों में फैला रहे भ्रांतियां

Chandigarh News Update (आज समाज), धूरी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लाई जा रही नई और प्रगतिशील लैंड पूलिंग स्कीम पूरी तरह से किसान हितैषी है। मान ने इस नीति बारे भ्रांतियां फैलाने पर विपक्ष के नेताओं की निंदा की और कहा कि वे बिना किसी जानकारी के लोगों को गुमराह कर रहे हैं। मान ने इस नीति को विकासोन्मुखी घोषित करते हुए राज्य के लोगों से अपील की कि वे इस महत्वपूर्ण स्कीम के बारे में विपक्षी दलों के भ्रामक प्रचार से सावधान रहें।

विपक्ष केवल राजनीतिक स्वार्थ तलाश रहा

धूरी विधानसभा क्षेत्र के 70 गांवों को विकास कार्यों के लिए 31.30 करोड़ रुपए की ग्रांट बांटने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्य मंत्री ने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि वे केवल अपने राजनीतिक हितों के लिए इस स्कीम के बारे में तथ्यों को तोड़-मरोड़कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस नई और प्रगतिशील लैंड पूलिंग स्कीम के तहत राज्य में जमीन जबरन अधिग्रहित नहीं की जाएगी और इससे राज्य के किसानों को बड़ा लाभ होगा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि कई मुद्दों पर पंजाबियों की पीठ में छुरा घोंपने वाले ऐसे नेताओं के संदिग्ध चरित्र के बारे में पंजाब के लोग अच्छी तरह जानते हैं।

नीति का उद्देश्य किसानों को स्थाई आय मुहैया कराना

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस लैंड पूलिंग स्कीम का उद्देश्य किसानों के लिए स्थायी आय के स्रोत पैदा करके उन्हें राज्य की प्रगति और समृद्धि में सक्रिय भागीदार बनाना है। उन्होंने कहा कि राज्य में जमीन जबरन अधिग्रहित नहीं की जाएगी और जो किसान सहमति देंगे, केवल उनकी जमीन ही इस नीति के तहत ली जाएगी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस नीति के तहत किसानों को आवासीय और वाणिज्यिक प्लांट मिलेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस लैंड पूलिंग स्कीम के तहत बनने वाली योजनाबद्ध कालोनियों में वाणिज्यिक संपत्ति किसानों के लिए आय का स्थायी स्रोत बनेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की इस नई लैंड पूलिंग स्कीम का उद्देश्य राज्य की समग्र प्रगति को गति देना है।

ये भी पढ़ें : Chandigarh Breaking News : बाल भिक्षावृत्ति रोकने में सरकार का सहयोग करें : डॉ. बलजीत