Two Lashkar-e-Taiba terrorists killed, search operation of security forces continues: लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी मारे गए, सुरक्षाबलोंका तलाशी अभियान जारी

0
317

जम्मू-कश्मीर सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए गए हैं। आतंकियों के मारे जाने के बाद भी इलाके मेंतलाशी अभियान जारी है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में गुरुवार को यह मुठभेड़ शुरू हुई थी। सुरक्षाबलोंने इस मुठभेड़ मेंबिजबेहारा के सिरहामा गांव में आज दो आतंकियों को मार गिराया गया। इलाके में सुरक्षाबलों का आॅपरेशन अब भी जारी है। सूत्रों के अनुसार मारे गए आतंकियों में से एक उच्च स्तरीय कमांडर है जो पिछले तीन साल से सक्रिय था। इससे पहले एक अन्य अधिकारी ने बताया था कि पुलिस की संयुक्त टीम, सेना की 03 आरआर और सीआरपीएफ को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर तलाशी अभियान चलाया गया।