Army Chief Narwane reached Leh, reviewed the troops stationed on the front: लेह पहुंचे सेना प्रमुख नरवणे, अग्रिम मोर्चे पर तैनात सैनिकों का जायजा लिया

0
459

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच एलएसी पर गतिरोध और तनाव जारी है। इस बीच भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ‘फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स’ की एकदिवसीय यात्रा पर लेह पहुंच गए। इस दौरान सेना प्रमुख ने ‘फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स’ के रेचिन ला समेत अग्रिम मोर्चों का जायजा लिया। यहां पहुंचकर उन्होंने सीमा पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। उन्हें जीओसी, फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स और अन्य स्थानीय कमांडरों ने सेना के परिचालन की तैयारियों के बारे में बताया। सेना ने बताया कि सेना प्रमुख ने रेचिन ला में सीमा पर तैनात सैनिकों का निरीक्षण कर सैनिकोंका हौंसला बढ़ाया।