Kharkhoda News : कन्या महाविद्यालय की इशू और हिमांशी ने स्टेट वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया

0
143
Kharkhoda News : कन्या महाविद्यालय की इशू और हिमांशी ने स्टेट वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया
दोनों छात्राओं को सम्मानित करती डॉ. दर्शना दहिया

Kharkhoda News | खरखौदा। कन्या महाविद्यालय की दो छात्राओं इशू और हिमांशी ने भारोतोलन प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता 16 से 18 अगस्त को गुरुग्राम के बख्तावर भवन झाड़सा के खेल क्लब में हुई थी । इस प्रतियोगिता में छात्रा इशू ने 55 किलोग्राम भार वर्ग में हिसार की छात्रा कोमल को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया और छात्रा हिमांशी ने 76 किलोग्राम भार वर्ग में खरखौदा की छात्रा मंजू को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया ।

महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. दर्शना दहिया ने दोनों छात्राओं का महाविद्यालय पहुंचने पर स्वागत करते हुए बधाई दी l डॉ. दर्शना दहिया ने बताया कि यह दोनों छात्राएं पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान लेकर महाविद्यालय का नाम रोशन कर चुकी हैं । दोनो छात्राए आगे भी महाविद्यालय के अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगीl

यह भी पढ़ें : Tosham News : एसडीएम अशवीर नैन ने संभाला पदभार