Kharkhoda News : जिला स्तरीय सीएम कप खो-खो खेल प्रतियोगिता में लड़कों की टीम ने हासिल किया दूसरा स्थान

0
189
Kharkhoda News : जिला स्तरीय सीएम कप खो-खो खेल प्रतियोगिता में लड़कों की टीम ने हासिल किया दूसरा स्थान
खो खो टीम के विद्यार्थियों को सम्मानित करते शिक्षक

Kharkhoda News | खरखौदा । खांडा रोड़ स्थित कल्पना चावला विद्यापीठ की खो-खो लड़कों की टीम ने जिला स्तर पर हुई सी. एम. कप प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरगथल में आयोजित की गई थी। जिसमें सभी खंडो से टीमों ने भाग लिया था। सभी विजयी विद्यार्थियों को उनके द्वारा स्पोर्ट्स किट देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय पहुंचने पर भी सभी विद्यार्थियों व उनके कोच का स्वागत किया गया। प्राचार्या उषा वत्स ने सभी विजयी विद्यार्थियों व उनकी कोच पूनम को बधाई दी तथा आगे भी अपने विद्यालय, गांव और माता-पिता का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ें : Kharkhoda News : कन्या महाविद्यालय की इशू और हिमांशी ने स्टेट वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया

यह भी पढ़ें : Tosham News : एसडीएम अशवीर नैन ने संभाला पदभार