घरौंडा: विधायक हरविंद्र कल्याण ने प्रेम नगर, गढ़ी खजूर, मुंडीगढ़ी, बलहेड़ा, देवीपुर, डेरा कश्यप, डेरा रामरंग v गढ़ी भरल मे अपने जन सम्पर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भले बुरे की पहचान करके ही किसी पार्टी को समर्थन देना, झूठे वायदे करने वाले ओर लालच देने वाले लोगो के बहकावे मे मत आना क्योंकि उन लोगो की सरकार हरियाणा मे सबसे लम्बे एमी तक रही है लेकिन उन्होने सिर्फ क्षेत्रवाद आउट जातिवाद को बढ़ावा दिया।
कल्याण ने कहा कि कहा देश ओर राष्ट्र को समर्पित दलों का सहयोग करे न कि उन दलों का जो एक ही परिवार से निकले हुए है, क्षेत्र के लोगो ने यमुना बांध पर बनी सड़क, अपग्रेड हुए स्कूलों, खेतो के रास्तो, सामुदायिक केन्द्रो व सड़को के निर्माण के लिए भाजपा नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।
विधायक कल्याण ने कहा कि भाजपा के 10 साल के कार्यकाल मे हर उस समस्या का समस्या गए है जिसके लिए लोग तरस रहे थे इसलिए उन्होंने भाजपा को समर्थन देने की लोगो से अपील की.


