अवैध निर्माणों पर चला पीला पंजा, यहां हुआ विरोध

0
219
Yellow Claw on Illegal Constructions
Yellow Claw on Illegal Constructions

इशिका ठाकुर, Karnal News:
अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने की कार्रवाई प्रशासन की ओर से लगातार चलाई जा रही है। प्रशासन की ओर से हो ही इस कार्रवाई की लोगों में चर्चा है। विपक्ष के नेता भी लगातार इस पर निशाना साध रहे हैं। कई बार कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसके लिए प्रदर्शन किया। सरकार के नाम ज्ञापन भी दिया है।

कई सालों से पनप रही थी अवैध कालोनी

इसी कार्रवाई में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से सेक्टर-12 में पिछले कई वर्षों से पनप रही अवैध कॉलोनी के खाली निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। इस मौके पर भारी तादाद में डीएसपी मुकेश कुमार की अगवाई में पुलिस बल भी मौजूद रहा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण अधिकारी दीपक ने बताया कि ये कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई है। लोगों को नोटिस भी दिया गया था। इनमें से अधिकतर परिवारों को सेक्टर 16 में मकान भी उपलब्ध कराए हैं। कई परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कर्ज भी दिया है।

पंचायती तौर पर मांगा था प्रशासन से समय

Yellow Claw on Illegal Constructions
Yellow Claw on Illegal Constructions

दूसरी ओर मौके पर पहुंचे नगर पार्षद बलविंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने पंचायती तौर पर प्रशासन से कुछ दिन का समय मांगा है, जिससे कि सभी लोग अपने निर्माण सामग्री को सुरक्षित निकाल सकें। स्वयं ही अपने निर्माणों को हुडा की जमीन से हटा लेंगे। बलविंदर सिंह ने कहा कि इतने लंबे समय से लोग यहां पर रह रहे हैं। ऐसे में सरकार को इन्हें अपना सामान उठाने का मौका देना चाहिए। एक तरफ बारिश का मौसम और दूसरी तरफ प्रशासन की ओर से की जा रही कार्रवाई गलत है, लेकिन प्रशासन है कि कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है।

SHARE