संयुक्त किसान मोर्चा का 31 जुलाई को चार घंटे चक्का जाम

0
298
United Kisan Morcha's Four-Hour Jam on July 31
United Kisan Morcha's Four-Hour Jam on July 31

इशिका ठाकुर, Karnal News:
संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के बाद किसान नेता रतन मान ने बताया कि किसान संयुक्त मोर्चा की बैठक में 31 जुलाई को 4 घंटे के लिए चक्का जाम किया जाएगा। इस जाम में एंबुलेंस जैसी जरूरी सामग्री ले जाने वाले वाहनों, सैनिक वाहनों और स्कूल बस को आने-जाने के लिए छूट दी गई।

7 अगस्त से अग्निपथ का विरोध

इसके साथ ही 7 अगस्त से 14 अगस्त तक जय जवान जय किसान के नाम से अग्निपथ योजना के विरोध में 7 दिवसीय आंदोलन चलाया जाएगा। इस आंदोलन में पूर्व सैनिकों तथा बेरोजगार युवाओं को भी साथ लिया जाएगा। 5 अगस्त को सामलात जमीन को लेकर हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

किसानों से किए वादों से मुकर रही सरकार: जोगिंदर

पंजाब किसान नेता जोगिंदर उग्राहा कहा की किसान आंदोलन के समय सरकार के साथ एमएसपी को लेकर कानून बनाने की बात पर सरकार के साथ सहमति बनाई गई थी, लेकिन सरकार अपनी बात से मुकर रही है और एमएसपी को लेकर सरकार ने जो कमेटी का गठन किया है उसका किसान विरोध करते हैं सरकार की ओर से जो कमेटी बनाई गई है उसमें किसान किसी भी कीमत पर शामिल नहीं होंगे। उन्होंने सरकार की ओर से किसानों को तीन हजार करोड़ रुपये देने की बात का जवाब देते हुए कहा कि सरकार इतनी भोली नहीं है कि पहले सरकार किसानों को पैसा दे और उसके बाद कानून भी वापस ले ले।

मुश्तरका जमीन हथियाना चाहती सरकार: योगेंद्र यादव

United Kisan Morcha's Four-Hour Jam on July 31
United Kisan Morcha’s Four-Hour Jam on July 31

संयुक्त किसान मोर्चा के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि सरकार किसानों की मुश्तरका जमीन को हथियाना चाहती है उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार जितनी भी कोशिश कर ले लेकिन किसानों की जमीन सरकार को लेने नहीं दी जाएगी। योगेंद्र यादव ने कहां की सरकार पिछले दरवाजे से तीनों कृषि कानूनों को फिर से किसानों पर थोपना चाहती है सरकार की इस कोशिश को कभी भी कामयाब होने नहीं दिया जाएगा।

SHARE