Tangdhar Encounter: जम्मू-कश्मीर के तंगधार में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 2 आतंकी

0
106
Tangdhar Encounter
जम्मू-कश्मीर के तंगधार इलाके में सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकी। 

Aaj Samaj (आज समाज), Tangdhar Encounter, श्रीनगर: सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार इलाके में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया है। सूत्रों के अनुसार नियंत्रण रेखा के अग्रिम इलाके में आतंकी घुसपैठ की फिराक में थे। भनक लगते ही सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की और दो को मार गिराया। सूत्रों ने बताया कि 4-5 आतंकी घिरे हुए हैं और सुरक्षाबलों का आपरेशन जारी है।

बारामुला लोकसभा सीट पर 20 मई को मतदान

बता दें कि बारामुला लोकसभा सीट पर 20 मई को मतदान है। इस बीच सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस, सीआरपीएफ, सेना व अन्य सुरक्षा एजेंसियां अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं। जम्मू में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक में 16 कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने कहा कि राजोरी, पुंछ और बसंतगढ़ में आतंकी हमलों में शामिल दहशतगर्दों का सफाया किया जाएगा। इसके लिए सुरक्षा एजेंसियां रणनीति के तहत काम कर रही हैं।

बैठक में वायुसेना के काफिले पर हमले व अन्य वारदातों में चर्चा

सेना और पुलिस के उच्च अधिकारियों ने बैठक में राजौरी-पुंछ में बढ़ती आतंकी वारदातों पर गहन मंथन किया। उधमपुर के बसंतगढ़ में आतंकी हमले पर भी इस दौरान चर्चा की गई। विशेष तौर पर पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हमले, थन्नमंडी में सरकारी कर्मी की हत्या पर बातचीत की गई। एडीजीपी जम्मू आनंद जैन के साथ खुफिया एजेंसियों के उच्च अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।

आतंकवाद विरोधी अभियानों के समन्वय पर जोर

उच्च स्तरीय बैठक में क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने, आतंकवाद विरोधी अभियानों के समन्वय पर जोर दिया गया। बता दें कि चार मई को पुंछ के सुरनकोट में सनाई टॉप के पास वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें एक सैन्यकर्मी बलिदान हो गया।

बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रहा तलाशी अभियान

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को राजौरी के शाहदरा शरीफ के कुंडा टॉप गांव में सरकारी कर्मचारी मोहम्मद रजाक की आतंकियों ने हत्या कर दी। उधमपुर के बसंतगढ़ में 28 अप्रैल को वीडीजी मोहम्मद शरीफ की भी आतंकियों ने हत्या कर दी। दहशतगर्दों की तलाश में सुरक्षा बल राजोरी, पुंछ, उधमपुर, कठुआ के साथ रियासी जिले सहित आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook