Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में सड़क हादसे में कैथल के युवक की मौत

0
320
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में सड़क हादसे में कैथल के युवक की मौत
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में सड़क हादसे में कैथल के युवक की मौत

बुलेट पर हरिद्वार से लौट रहा था युवक
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक सड़क हादसे में कैथल के युवक की मौत हो गई। हादसा गत रात्रि 9 बजे रादौर-लाडवा रोड पर आलीशान पैलेस के पास हुआ। जिला कैथल के गांव देवीगढ़ के रहने वाले नरेश कुमार के मुताबिक, वह अपने ममेरे भाई शीशपाल निवासी रोहेड़ा जिला कैथल के साथ बुलेट बाइक पर सवार होकर हरिद्वार से घर लौट रहा था। वे रात करीब 9 बजे रादौर-लाडवा रोड पर आलीशान पैलेस के पास पहुंचे, तो पीछे से तेज रफ्तार ट्रक आया।

ट्रक से टायर निकलकर बाइक से टकराए

ड्राइवर ने ट्रक की स्पीड कम नहीं की और ना ही सड़क पर गड्ढों की परवाह की। इस दौरान ट्रक उनकी बाइक से थोड़ा आगे निकला, तो उसका पिछला टायर का जोड़ा उखड़कर सीधे उनकी बाइक से टकरा गया। टक्कर लगते ही वे दोनों भाई सड़क पर गिर पड़े, जिसमें शीशपाल को गंभीर चोटें आईं और बेहोश हो गया।

ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज

हादसे के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर कुछ देर मौके पर रुका, लेकिन लोगों को इकट्ठा होते देख मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने उनको लाडवा सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसके भाई को मृत घोषित कर दिया। लाडवा पुलिस ने ट्रक नंबर के आधार पर केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 1 अगस्त से नहीं बढ़ेंगे कलेक्टर रेट